July 9, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

लखनऊ15जून24*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर देश और राज्यों से शाम 5 बजे की बड़ी खबरें

लखनऊ15जून24*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर देश और राज्यों से शाम 5 बजे की बड़ी खबरें

लखनऊ15जून24*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर देश और राज्यों से शाम 5 बजे की बड़ी खबरें

[15/06, 4:06 pm] +91 94151 97071: 🆔मेरठ जिला अस्पताल के डॉ.ने बुजुर्ग मरीज की पिटाई की,जिला अस्पताल के अंदर बुजुर्ग मरीज को थप्पड़ मारे ,बीमारी का इलाज कराने पहुंचा था बुजुर्ग मरीज,बुजुर्ग मरीज़ ने डॉक्टर से जल्दी देखने को कहा था,डॉक्टर हरशील सिंह ने बुजुर्ग मरीज़ की पिटाई की,बुजुर्ग मरीज़ ने डॉ.हरशील सिंह के खिलाफ तहरीर दी,प्यारेलाल शर्मा ज़िला अस्पताल के डॉ.पर हैं आरोप
🆔बागपत: कुत्ते को जमीन पर पटक-पटककर किया घायल,सावेज उर्फ गट्टू पर कुत्ते को पीटने का आरोप,स्थानीय लोगों ने वीडियो बनाकर किया वायरल,वन विभाग और पुलिस ने नहीं लिया संज्ञान,बडौत कोतवाली क्षेत्र की पट्टी चौधरान की घटना
[15/06, 4:06 pm] +91 94151 97071: *दोपहर -शाम की देश राज्यों से बड़ी खबरें*

👇🏻
*=============================*

*1* G7: शिखर सम्मेलन की फैमिली फोटो में बीच मंच पर नजर आए PM मोदी, बाइडन नीचे खड़े थे; लोग बोले- हर भारतीय को गर्व

*2* छत्तीसगढ़ में फोर्स ने 8 नक्सलियों को मार गिराया, 1 जवान शहीद, 2 घायल, अबूझमाड़ में चल रही मुठभेड़; 161 दिन में 134 नक्सली ढेर

*3* पीएम नरेंद्र मोदी 18 जून को वाराणसी आएंगे। वे यहां किसानों से संवाद करेंगे और उनके द्वारा उगाए हुए फसलों को देखेंगे। पीएम इस दौरान 300 किसानों को आवास की सौगात भी देंगे।

*4* बंगाल में होने वाली राजनीतिक हिंसा की होगी जांच, BJP अध्यक्ष जेपी नड्डा ने गठित की कमेटी

*5* मोहन भागवत बोले- हमें कुछ बड़ा करना होगा, UP में गांव-गांव पहुंचेगा RSS, BJP से नाराजगी के बीच CM योगी से होगी मुलाकात

*6* बंगाल गवर्नर बोले- राज्य में मौत का तांडव हो रहा, कहा- चुनाव के बाद से हिंसा जारी है, पीड़ितों को मुझसे मिलने नहीं दे रही पुलिस

*7* केरल से जीते भाजपा सांसद और केंद्रीय मंत्री सुरेश गोपी बोले- इंदिरा गांधी मदर ऑफ इंडिया,कहा इंदिरा गांधी को भारत की मां मानते थे,पूर्व कांग्रेसी CM करुणाकरण को बताया राजनीतिक गुरु; कहा- इसका गलत मतलब न निकालें

*8* ‘बीजेपी को अहंकार ले डूबा’, ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी में बोले सचिन पायलट,पुर्व डिप्टी सीएम पायलट अभी इन दिनों इंग्लैंड दौरे पर हैं

*9* राम सबके हैं, यह देश भी सभी का है; RSS नेता इंद्रेश कुमार के बयान पर बोले रामदेव

*10* जाट और दलित समाज की नाराजगी पड़ी BJP को भारी? UP-राजस्थान और हरियाणा में सीटें कम होने के ये हैं कारण

*11* राजस्थान में बुलेट ट्रेन का ट्रायल ट्रैक, देश में पहला, मिट्टी में दबी थी अंग्रेजों की बनाई लाइन, सैटेलाइट से खोजकर बिछाया नेटवर्क

*12* सीएम नीतीश कुमार को हाथ में हो रहा तेज दर्द, पटना के अस्‍पताल में कराए गए भर्ती

*13* हमें प्याज ने हरा दिया, अजित पवार का कबूलनामा; केंद्र सरकार पर भी फोड़ा ठीकरा

*14* ‘मेरी मेडिकल जांच हो तो सुनीता मौजूद रहें’, केजरीवाल की अर्जी पर 19 जून तक टली सुनवाई

*15* दुबई में छिपे यूपी के खनन माफिया हाजी इकबाल पर ईडी का बड़ा ऐक्शन, 4440 करोड़ की संपत्ति जब्त

*16* येदियुरप्पा के बेटे बोले- न्याय के मंदिर में सच जीतेगा, पिता पर POCSO के तहत केस दर्ज हुआ; कर्नाटक हाईकोर्ट ने अगली सुनवाई तक गिरफ्तारी रोकी

*17* उत्तराखंड -26 यात्रियों को लेकर जा रहा टेंपो ट्रैवलर अलकनंदा में गिरा, नौ की मौत, 12 का रेस्क्यू

*18* शहर में महेश नवमी के अवसर पर सुबह भगवान शिव की झांकी के साथ शोभायात्रा निकाली गई, बड़ी मात्रा में समाज बंधुओं ने हिस्सा लिया, इसके साथ ही महेश भवन में पुरस्कार वितरण और रक्त दान शिविर आयोजित किया गया,शाम को सभी समाज बंधुओं के लिए भोजन प्रसाद रखा गया है

*19* भारत-कनाडा मैच होना मुश्किल, बारिश के 85% चांस, मैदान पर पानी भरा है; यहां टी-20 वर्ल्ड कप के पिछले दोनों मुकाबले रद्द हुए
*==============================*
[15/06, 4:08 pm] +91 94151 97071: 🆔लखनऊ: ग्राहक बनकर पहुंची महिला ने की चोरी ,सर्राफा की दुकान से ज्वेलरी की पार ,चोरी की वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद,महिला ने दो दुकानों में घटना को दिया अंजाम,लखनऊ के तालकटोरा इलाके का मामला
🆔रायबरेली : मंदिर से घंटा चुराने का मामला,दंपति समेत 3 लोग पुलिस के हत्थे चढ़े ,आरोपियों को पुलिस ने हिरासत में लिया,भारी मात्रा में चोरी का सामान बरामद,बछरावां थाना पुलिस ने गिरफ्तारी की
[15/06, 4:09 pm] +91 94151 97071: 🆔बुलंदशहर खुर्जा में एक निजी कार्यक्रम में शामिल हुए राज्यपाल,केरल के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान का बयान
नीट परीक्षा में ऐसा नहीं होना चाहिए- आरिफ खान
‘भारत की संस्कृति को नॉलेज सिविलाइजेशन ही कहा जाता है’,‘भारत की संस्कृति को नॉलेज सिविलाइजेशन ही कहा जाता है’,दुनिया में हम ताकतवर देश बनकर उभरना चाहते हैं-राज्यपाल
[15/06, 4:10 pm] +91 94151 97071: 🆔कौशाम्बी : टेम्पो ने बाइक सवार को मारी टक्कर ,हादसे मे आशा बहू समेत तीन घायल ,घायलों का मेडिकल कॉलेज में ईलाज जारी ,चरवा थाना के चरई के पास का मामला
🆔हमीरपुर: खेत में चरवाहे की लू लगने से मौत,पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा,हमीरपुर के जरिया थाना क्षेत्र का मामला
[15/06, 4:10 pm] +91 84168 20888: *आबकारी ने रायबरेली-लखनऊ रोड पर देर रात्रि तक संदिग्ध वाहनों एवं संदिग्ध ढाबों की सघन चेकिंग की*
लखनऊ, अमित , संवाददाता/आबकारी आयुक्त, उत्तर प्रदेश के आदेश के क्रम में पुलिस आयुक्त लखनऊ जिलाधिकारी लखनऊ एवं जिला आबकारी अधिकारी के निर्देशन में अवैध मदिरा की बिक्री व परिवहन की रोकथाम हेतु चलाए जा रहे विशेष प्रवर्तन अभियान के अंतर्गत, आबकारी टीम लखनऊ द्वारा रायबरेली-लखनऊ रोड पर देर रात्रि तक संदिग्ध वाहनों एवं संदिग्ध ढाबों की सघन चेकिंग की गई।
इसी क्रम में अन्य आबकारी टीमों द्वारा देशी मदिरा, विदेशी मदिरा व बियर दुकानों तथा माडल शॉप का भी औचक निरीक्षण किया गया। इसके साथ ही अन्य आबकारी टीम द्वारा मध्य रात्रि के बाद गोमती नगर तथा सुशांत गोल्फ सिटी क्षेत्रों मे स्थित रेस्टोरेंट बार का सघन निरीक्षण किया गया।
[15/06, 4:12 pm] +91 94151 97071: 🆔लखनऊ: शोहदे ने युवती से छेड़छाड़ कर मोबाइल फोन छीना ,पीड़िता के पिता की दुकान पर पहुंचकर तोड़फोड़ किया,इंसाफ की गुहार लेकर थाने पहुंची पीड़ित युवती ,नशे की हालत में शोहदा खुद पहुंचा आशियाना थाने,शोहदे ने अपने हाथ की नस और गर्दन काटी,थाने के गेट पर शोहदे ने ब्लेड से काटी नस, गर्दन,युवक को पहुंचाया गया लोकबंधु अस्पताल,घंटों आशियाना थाने के गेट पर चलता रहा हंगामा
🆔जालौन: साइबर थाना पुलिस ने धनराशि को कराया वापस,शातिर ठगों ने महिला के बैंक खाते से ठगी की थी,ठगों ने खाते से 2 लाख 68 हजार रुपये की ठगी की थी,महिला के बैंक खाते में वापस कराए 2 लाख 68 हजार रुपये,जालौन के साइबर थाना उरई का मामला
[15/06, 4:13 pm] +91 94151 97071: 🆔दिल्ली के जल संकट के बीच, मुख्य सचेतक दिलीप पांडे ने केंद्रीय जल शक्ति मंत्री सी. आर. पाटिल को पत्र लिखा…
जिसमें उत्तरी भारतीय राज्यों के साथ समन्वय कर दिल्ली को अधिक पानी उपलब्ध कराने के लिए हस्तक्षेप करने का आग्रह किया गया है और दिल्ली के विधायकों की ओर से बैठक की मांग की गई है।
[15/06, 4:14 pm] +91 94151 97071: 🆔लखनऊ : पुलिस को लगातर चुनौती दे रहे वाहन चोर,बंजारी टोला में घर के बाहर खड़ी बाइक चोरी,पीड़ित ने पुलिस को दी वाहन चोरी की तहरीर,तहरीर के बाद पीड़ित लगा रहा चौकी के चक्कर,थाना चौक क्षेत्र के पटानला चौकी का मामला
[15/06, 4:16 pm] +91 94151 97071: *🆔नोएडा सुपरटेक सुपरनोवा परियोजना की दिवालिया प्रक्रिया शुरू*,सेक्टर-94 में बन रही उत्तर भारत की सबसे ऊंची बिल्डिंग,सुपरटेक बिल्डर द्वारा बनाई जा रही सबसे ऊंची बिल्डिंग,करीब 1,000 से भी अधिक फ्लैट खरीदार फंसे,बैंक ऑफ महाराष्ट्र की ओर से दायर की गई याचिका,NCLT ने दिवालिया प्रक्रिया चलाने की अपील स्वीकार की,अंजू अग्रवाल को इंटरिम रिजॉल्यूशन प्रोफेशनल IRP नियुक्त
किया,सुपरनोवा परियोजना में अपार्टमेंट, फ्लैट और पेंटहाउस हैं,कीमत 70 लाख रुपये से शुरू होकर 20 करोड़ तक हैं
[15/06, 4:17 pm] +91 94151 97071: 🆔जालौन: अज्ञात कारणों से घर में लगी भीषण आग,घर वालों ने घर से भागकर बचाई अपनी जान,आग की चपेट में आकर 5 बकरियों की मौत,बाइक,साइकिल औऱ घर का सामान जलकर राख,गोहन थाना क्षेत्र के ग्राम बदनपुरा का हादसा
🆔भदोही गंगा घाट पर स्नान करने के दौरान 2 युवक डूबे,एक युवक को मछुआरों ने मौके से बचाया,दूसरे युवक की तलाश में जुटे गोताखोर
[15/06, 4:22 pm] +91 94151 97071: 🆔नोएडा शाम होते ही खुले में जमती है शराबियों की महफ़िल,बीच मार्केट में सड़क पर लगती है शराबियों की महफ़िल,शराबियों की वजह से महिलाएं रास्ता बदलने को मजबूर,शराबियों के खिलाफ पुलिस नहीं कर कोई कड़ी कार्रवाई,सेक्टर-49 थाना क्षेत्र के सेक्टर 51 VDS मार्केट का मामला
[15/06, 4:24 pm] +91 94151 97071: 🆔मेरठ: बुर्का पहनकर पुलिस के पास पहुंची हिंदू महिला
घर वाले मेरी हत्या करा करते हैं- हिंदू महिला
गैर बिरादरी में युवती ने की है लव मैरिज
ननद, नवविवाहिता बुर्का पहन पहुंची SSP ऑफिस
झूठी शान के खातिर लगातार धमकी दे रहे परिजन
SSP से जान का खतरा जता लगाई सुरक्षा की गुहार
[15/06, 4:26 pm] +91 94151 97071: 🆔उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने ट्वीट किया, “…घायलों को चिकित्सा के लिए निकटतम स्वास्थ्य केंद्रों में भेज दिया गया है। जिला मजिस्ट्रेट को मामले की जांच करने के आदेश दिए गए हैं…”
[15/06, 4:26 pm] +91 94151 97071: 🆔रुद्रप्रयाग टेम्पो ट्रैवलर हादसा: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने जिला मजिस्ट्रेट रुद्रप्रयाग को घटना की जांच करने के आदेश दिए हैं। मुख्यमंत्री के निर्देश पर गंभीर रूप से घायल यात्रियों को एयरलिफ्ट करके AIIMS ऋषिकेश पहुंचाया गया है: सीएमओ

आईजी गढ़वाल के अनुसार, हादसे में 10 लोगों की मौत हुई है।
[15/06, 4:27 pm] +91 94151 97071: 🆔उत्तराखंड: हरिद्वार SSP प्रमेंद्र डोभाल ने गंगा दशहरा और निर्जला एकादशी के लिए सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया।
[15/06, 4:29 pm] +91 94151 97071: उत्तराखंड: SSP हरिद्वार प्रमेंद्र डोभाल ने कहा, “गंगा दशहरा के साथ-साथ निर्जला एकादशी का भी स्नान आ गया है और सप्ताहांत भी है। इसके मद्देनजर काफी भीड़ आने की संभावना है। जिसको देखते हुए पूरे क्षेत्र को जोन में बांट दिया गया है। करीब 500 पुलिसकर्मियों के साथ-साथ PAC भी तैनात है। भीड़ की तादाद को देखते हुए ट्रैफिक प्लान भी बनाया गया है।”
[15/06, 4:33 pm] +91 94151 97071: 🆔दिल्ली जल संकट पर भाजपा सांसद मनोज तिवारी ने कहा, “AAP बहाने बनाना जानती है, वो जनता को सुविधा देना नहीं जानती…इन्होंने दिल्ली को ना तो साफ पानी दिया, कई इलाकों में जल-जमाव से मुक्ति नहीं दी…AAP को बहाने बनाना आता है…इनमें सीखने की नीयत भी नहीं है…इसका जवाब जनता इनको बहुत जल्द हटाकर देगी…”
[15/06, 4:34 pm] +91 94151 97071: 🆔गुजरात के डांग शहर में तेज बारिश के बाद माैसम सुहाना हुआ। लोगों को गर्मी से राहत मिली।
[15/06, 4:35 pm] +91 94151 97071: 🆔कानपुर, उत्तर प्रदेश: कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने कहा, “हम उत्तर प्रदेश के लोग चाहते हैं कि वे(राहुल गांधी) रायबरेली रहें। रायबरेली से पारिवारिक रिश्ता है। पुर्खों का रिश्ता है और वो लगातार बरकरार रहे। उत्तर प्रदेश में वो काम करेंगे तो आने वाले समय में उत्तर प्रदेश मजबूत रहेगा।”
[15/06, 4:36 pm] +91 94151 97071: 🆔रुद्रप्रयाग टेम्पो ट्रैवलर दुर्घटना: कुल 7 घायलों को एम्स ऋषिकेश में भर्ती कराया गया है।
IG गढ़वाल के अनुसार, दुर्घटना में 10 लोगों की मृत्यु हो गई है।
[15/06, 4:37 pm] +91 94151 97071: 🆔छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने गृह एवं जेल विभाग के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। उपमुख्यमंत्री एवं गृह मंत्री विजय शर्मा भी मौजूद रहे।
[15/06, 4:38 pm] +91 94151 97071: 🆔टिहरी गढ़वाल: रुद्रप्रयाग घटना पर उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता हरीश रावत ने कहा, “रुद्रप्रयाग में एक टेम्पो ट्रैवलर, जो यात्रियों से भरी हुई थी वो नीचे नदी में चली गई… मैं मृतकों की शांति के लिए भगवान से प्रार्थना करता हूं और जो घायल हैं उनके स्वास्थ्य के लिए कामना करता हूं।
[15/06, 4:39 pm] +91 94151 97071: 🆔तिरुपति, आंध्र प्रदेश: दक्षिण फिल्म अभिनेता सुमन, साईं धरम तेज, अभिनेत्री मंचू लक्ष्मी और प्रज्ञा जैसवाल ने तिरुमाला में तिरुपति बालाजी मंदिर में दर्शन किए।
[15/06, 4:40 pm] +91 94151 97071: 🆔अरुणाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री पेमा खांडू ने ट्वीट किया, “मैं उपमुख्यमंत्री चौना मीन को वित्त, योजना और निवेश, कर और उत्पाद शुल्क, राज्य लॉटरी, अर्थशास्त्र और सांख्यिकी, ऊर्जा और गैर-पारंपरिक ऊर्जा संसाधन विभाग आवंटित किए जाने पर हार्दिक बधाई देता हूं…”
[15/06, 4:41 pm] +91 94151 97071: 🆔छत्तीसगढ़ के CM विष्णु देव साय ने ट्वीट कर कहा, “नारायणपुर जिले के थाना ओरछा अंतर्गत फरसाबेड़ा-धुरबेड़ा के बीच सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में 8 नक्सलियों के मारे जाने की खबर है। मुठभेड़ में एक एसटीएफ जवान के शहीद होने और दो जवानों के घायल होने की भी दुखद खबर है। घायल जवानों को तत्काल उपचार के लिए रायपुर ले जाया जा रहा है। मैं ईश्वर से शहीद जवान की आत्मा की शांति और घायल जवानों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं। नक्सलियों के खिलाफ की जा रही सख्त कार्रवाई से उनमें बौखलाहट है। हमारी सरकार उन्हें खत्म करने के लिए पूरी तरह तैयार है और जब तक लक्ष्य हासिल नहीं हो जाता, हम चुप नहीं बैठेंगे।”
[15/06, 4:42 pm] +91 94151 97071: *🆔गुजरात: वडोदरा के ब्रजधाम हवेली मंदिर में भगवान को 11 हजार आमों का भोग लगाया गया।*
[15/06, 4:43 pm] +91 94151 97071: 🆔ओडिशा के नवनियुक्त कैबिनेट मंत्री सुरेश पुजारी ने भुवनेश्वर स्थित राजभवन में ओडिशा के राज्यपाल रघुबर दास से शिष्टाचार भेंट की।
[15/06, 4:44 pm] +91 94151 97071: 🆔सिक्किम के मुख्यमंत्री प्रेम सिंह तमांग ने नामची में यांगंग और मेली के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का जायजा लिया।

Taza Khabar

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.