मथुरा 15 जून 2024* थाना बरसाना पुलिस द्वारा फर्जी बैनामा में गवाही देने वाले अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया।
श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, मथुरा के निर्देशानुसार अपराध एवं अपराधियों की रोकथाम हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय ग्रामीण व श्रीमान क्षेत्राधिकारी गोवर्धन के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक थाना बरसाना के नेतृत्व में अति0 निरी0 श्री घनेन्द्र शर्मा द्वारा मय टीम के गस्त के दौरान दिनांक 14.06.2024 को बरसाना बस स्टैण्ड से फर्जी बैनामा में गवाही देने वाले अभियुक्त बिजेन्द्र पाल शर्मा पुत्र राम कुमार शर्मा निवासी रूल थोक गरूड गोविन्द मंदिर के सामने छटीकरा थाना जैत जनपद मथुरा को गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के विरुद्ध थाना हाजा पर अभियोग पंजीकृत कर विरुद्ध विधिक कार्यवाही की जा रही है।
गिरफ्तार अभियुक्त का नाम व पता
बिजेन्द्र पाल शर्मा पुत्र राम कुमार शर्मा निवासी रूल थोक गरूड गोविन्द मंदिर के सामने छटीकरा थाना जैत जनपद मथुरा ।
पंजीकृत अभियोग
मु0अ0सं0 070/2024 धारा 420/467/468/471/416/120B भादवि थाना मगोर्रा जनपद मथुरा
गिरफ्तार करने वाली टीम
1.प्र0नि श्री अरविन्द कुमार निर्वाल थाना बरसाना मथुरा ।
2.अति0निरी0 श्री घनेन्द्र शर्मा थाना बरसाना मथुरा ।
3.उ0नि0 श्री महावीर सिंह थाना बरसाना मथुरा ।

More Stories
कौशाम्बी 25/11/25* यूपी आजतक न्यूज चैनल कौशाम्बी कई खास खबरें
अयोध्या 25/11/25*बलरामपुर चीनी मिल्स लिमिटेड यूनिट रौजागांव ने 20-11-2025 तक खरीदे गये गन्ने का किया गन्ना मूल्य भुगतान
हरदोई 25/11/25*गोद भराई में शामिल होने जा रही महिला के साथ दो बाइक सवार चार बदमाशों ने दिनदहाड़े महिला के आभूषण लूटे