July 9, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

कानपुर नगर14 जून, 2024*आगामी त्योहारों को दृष्टिगत रखते हुए मण्डलायुक्त ने समीक्षा बैठक की।

कानपुर नगर14 जून, 2024*आगामी त्योहारों को दृष्टिगत रखते हुए मण्डलायुक्त ने समीक्षा बैठक की।

कानपुर नगर14 जून, 2024*आगामी त्योहारों को दृष्टिगत रखते हुए मण्डलायुक्त ने समीक्षा बैठक की।

मण्डलायुक्त अमित गुप्ता द्वारा आगामी त्यौहार (गंगा दशहरा व बकरीद) एवं कानून व्यवस्था के सम्बन्ध में मण्डलायुक्त वर्चुअल रूम से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से मण्डलीय समीक्षा बैठक की गयी, बैठक में जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह, एम0डी0 केस्को सैमुअल पॉल, नगर आयुक्त शिवशरणप्पा जी0एन0, पुलिस उपायुक्त आशीष श्रीवास्तव, अपर आयुक्त (प्रशासन) बृज किशोर, अपर नगर मजिस्ट्रेट (षष्टम) ऋतुप्रिया सहित सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित रहे, बैठक में कानपुर जनपद को छोड़कर कानपुर मण्डल के अन्य जनपदों के जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक द्वारा वर्चुअल रूप से जुड़कर प्रतिभा किया गया।
मण्डलायुक्त द्वारा जनपदों में गंगा दशहरा व बकरीद के सम्बन्ध में की गई तैयारियों व व्यवस्थाओं की समीक्षा की गयी तथा निम्न निर्देश दियेः-
◆ जनपदों में गंगा स्नान वाले स्थलों पर पर्याप्त बैरीकेटिंग की व्यवस्था सुनिश्चित कराई जाये।
◆ पर्याप्त संख्या में नाव व गोताखोर की तैनाती की जाये।
◆ प्रत्येक स्थल में दो शिफ्टों में शिफ्टवार कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई जाये, इसी प्रकार पुलिस की भी शिफ्टवार ड्यूटी लगाई जाये।
◆ प्रत्येक स्थल हेतु मजिस्ट्रेट व पुलिस अधिकारी की ड्यूटी लगाई जाये।
◆ सम्बन्धित स्थलों पर जितने भी अधिकारी/कर्मचारीगण ड्यूटी में रहे वह आपस में समन्वय बनाकर रक्खें।
◆ धर्म गुरुओं के साथ बैठक कर संवाद स्थापित करें।
◆ प्रत्येक स्थल पर साफ-सफाई, पेयजल, विद्युत तारों का उच्चीकरण, गडढ़ा मुक्त सड़के, मोबाइल टायलेट, एम्बूलेन्स की तैनाती मय चिकित्सक व पैरामेडिकल स्टाफ के साथ ससमय व्यवस्था सुनिश्चित करायी जाये।
◆ साफ-सफाई हेतु ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों में सफाई कर्मचारियों की डयूटी लगायी जाये।
◆ बकरीद में ईदगाह व नमाज अदायगी स्थलों पर ससमय पर्याप्त व्यवस्थायें सुनिश्चित करायी जाये, इसके साथ ही यह सुनिश्चित कराया जाये कि नमाज अदायगी सड़क पर न हो, यदि आवश्यकता हो तो दो शिफ्टों में नवाज अदा करायी जाये।
◆ कुर्बानी सार्वजनिक स्थलों पर न हो और न ही प्रतिबन्धित पशुओं की कुर्बानी दी जाये।
◆ सभी जनपदों में सौहार्दपूर्ण, शांतिपूर्वक व आपसी भाईचारे के साथ आगामी त्योहारों को सकुशल सम्पन्न कराने हेतु सभी आवश्यक व्यवस्थायें ससमय सुनिश्चित करायी जाये।
◆ जनपदों में फ्लैग मार्च कराया जाये, जिसमें जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक द्वारा भी प्रतिभाग किया जाये।
पुलिस उपमहानिरीक्षक जोगेन्द्र कुमार ने कहा कि गंगा स्नान वाले स्थलों पर पुलिस की नाव, नाव में तैनात पुलिस कर्मी बैरीकेटिंग के अन्दर नदी की तरफ रहे तथा पी0ए0 सिस्टम द्वारा एलाउन्स करते रहे कि कोई भी बैरीकेटिंग के अन्दर नदी की तरफ न आये।
—————

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.