मथुरा12जून24*हरिद्वार चिंतन शिविर एवम जिले की अन्य समस्याओं को लेकर एसडीएम को सोपा ज्ञापन*
बिजली विभाग में खुलआम चल रही दलाली एक महिने में 3-3 बार मीटर उखाडते हैं। फिर उसका चार्ज लेते हैं
मथुरा से सोनम कुमारी की खास रिपोर्ट यूपीआजतक
मथुरा तहसील माट एसडीएम को किसानों ने सोपे ज्ञापन कई बार दे चुके हैं ज्ञापन पर नहीं हो रहा समस्याओं का समाधान जब ज्ञापन देते हुए तहसील पर किया धरना बार-बार अवगत कराने पर भी बहुत समय बाद हाजिर हुए अधिकारी किसानों के लिए नहीं करी गई पानी की भी व्यवस्था तपती धूप व गर्मी के तापमान को सहते रहे अपनी मांगों से नहीं डगमगाए किसान किसानों के लगातार धरने के बाद अधिकारियों ने भी उपस्थित होना मुनासिब समझा तो वही अधिकारियों से बातचीत दौरान जब किसानों ने बताया अपने क्षेत्र की आने वाली समस्याओं के बारे में जब किसानों ने अधिकारियों से मांगा उनके कार्य करने वाले की विवरण तो किसने की मांगों के पैदा हुए कितने पर भी 7 दिनों के समय के साथ अधिकारियों ने अभी दिया सिर्फ आश्वासन किसानो ने कहा प्रशासन अपना कार्य सही तरीके से नहीं करते काम करने की शिकायत लेकर जाओ तो पैसों की वसूली करते हैं वह न देने पर एफआइआर की धमकी देते हैं हरिद्वार जन चिंतन शिविर के उपलक्ष में तहसीलदार ,सिंचाई ,विद्युत , वह भिन्न-भिन्न समस्याओं के लिए मथुरा जिला अध्यक्ष चौधरी धर्मवीर सिंह के नेतृत्व में प्रदर्शन किया धरने में प्रदेश अध्यक्ष गजेंद्र परिहार ,महिला प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष सीमा शर्मा, मंडल महासचिव राकेश जी अनुशासन , राजकुमार युवा तहसील अध्यक्ष माट ,समिति अध्यक्ष श्री ओम प्रकाश प्रधान ,अर्जुन सिंह प्रधान, मीडिया प्रभारी रानू चौधरी, प्रदेश उपाध्यक्ष पवन चारोली ,मनीष गौतम ,महेश चौधरी ,राजवीर नेताजी ,गुड्डू प्रधान एवं अन्य किसान यूनियन के कार्यकर्ताओं के मौजूदगी में किसानों के समस्या के समाधान के लिए धरने में नायब तहसीलदार को बंधक बना लिया किसानों द्वारा एसडीम माट तहसीलदार को धरने पर आने का अल्टीमेट दिया गया अल्टीमेट ,तहसील के उच्च अधिकारियों ने धरने में उपस्थिति दर्ज कराई
More Stories
मुजफ्फरनगर13अक्टूबर25*दिल्ली में SSP संजय कुमार वर्मा को राष्ट्रीय सम्मान
नई दिल्ली13अक्टूबर25*अब बिना डॉक्यूमेंट जमा किए निकाल सकेंगे PF से पूरा पैसा, EPFO ने किया बड़ा ऐलान..!*
लखनऊ13अक्टूबर25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर रात 10 बजे की बड़ी खबरें……………….*