वाराणसी12जून24* गंगा दशहरा पर गंगा को निर्मल बनाने का जतन।
अभियान का छठवां दिन प्रयाग घाट पर श्रमदान, स्नानार्थियों ने भी किया सहयोग।
नमामि गंगे का आह्वान सबका साथ हो गंगा साफ हो।
वाराणसी से नीलिमा रॉय की खास रिपोर्ट यूपीआजतक
जहां एक ओर सफ़ाई जैसे मुद्दों पर आम जनता की लापरवाही अकसर देखने को मिलती हैं।तो वहीं कभी कभी एक साकारात्मक सी घटना हम गंगा सेवकों में नवीन ऊर्जा का संचार कर देती है।यह कहना हैं नमामि गंगे के जिला संयोजक शिवम अग्रहरि का।जो गंगा दशहरा के पूर्व काशी के गंगा घाटों पर 10 दिवसीय स्वच्छता अभियान चला रहें हैं।टीम के सदस्यों ने अभियान के छठवें दिन बुधवार को प्रयाग घाट पर श्रमदान किया।गंगा तलहटी की सफाई के लिए उतरे स्वयंसेवको को श्रमदान करता देख प्रयाग, मुंबई सहित विभिन्न शहरों से आए स्नानार्थी भी सफ़ाई कार्य में जुट गए।एक घंटे के तक चले स्वच्छता अभियान के दौरान सभी ने मिलकर भारी मात्रा में कचड़े गंगा के आंचल से बाहर निकाल दिए।जागरूक करते हुए लोगो को गंगा में कपड़े न छोड़ने व किसी प्रकार की गंदगी न करने का आह्वान किया।टीम के साथ गंगा के आंचल में खड़े लोगो ने सबका साथ हो गंगा साफ हो, हर हर गंगे, हर हर महादेव के जोरदार जयघोष संग स्वच्छता बनाएं रखने का संकल्प दोहराया।इस दौरान जिला संयोजक शिवम अग्रहरि, महानगर सहसंयोजक रामप्रकाश जायसवाल, जय विश्वकर्मा, शिवांगी पांडेय, राजेंद्र सिंह, प्रवीन शुक्ला आदि रहें।

More Stories
मथुरा 26 अक्टूबर 25*थाना महावन पुलिस द्वारा एक अभियुक्त को किया गिरफ्तार, कब्जे से 01 किलो 564 ग्राम अवैध गांजा बरामद ।*
मथुरा 26 अक्टूबर 25*थाना सुरीर पुलिस द्वारा अभियुक्त एक अभियुक्त को किया गिरफ्तार, कब्जे से 20 पौआ अवैध देशी शराब बरामद ।*
मथुरा 26 अक्टूबर 25*थाना बल्देव पुलिस द्वारा एक अभियुक्त को किया गिरफ्तार, कब्जे से 17 किलो 872 ग्राम अवैध गांजा बरामद ।*