अलीगढ़08जून24*गर्मी में पानी के लिए तरस रहे लोगों ने नगर निगम में किया हंगामा
अलीगढ़ (शिवानी जैन एडवोकेट की रिपोर्ट)
अलीगढ मे लोग भीषण गर्मी मे पीने के पानी के लिए तरस रहे हैं । नगर निगम स्मार्ट सिटी अलीगढ मे लोगों को पीने का पानी तक मुहैया नहीं करा पा रहा है । जिसके चलते शहर की मलिन बस्ती और मोहल्ले में लोग पानी के लिए तरस रहे हैं । शुक्रवार को चंदनीया के दर्जनों लोगों ने नगर निगम का घेराव किया । गुस्साए लोगों ने नगर निगम कार्यालय का गेट बंद कर अधिकारियों को कार्यालय के अंदर ही बंद कर दिया । आक्रोशित लोगों ने नगर निगम के खिलाफ जमकर नारेबाजी की । आक्रोशित लोगों ने नगर निगम हाय , हाय , जों नहीं मानेगा झंडे से वो मानेगा डंडे से , जैसे नारे लगाए । अक्रोशित लोगों ने बताया कि चन्दनिया मे पिछले 15 दिन से पीने के पानी की समस्या बनी हुई है । लेकिन कोइ समाधान नहीं हो रहा है । इस दौरान जीएम ने लोगों से बात और उनकी समस्या को सुना । जीएम ने लोगों की समस्याओं को सुनकर समस्या का निस्तारण कराने का आश्वासन दिया | लोगों ने कहा कि हमारी समस्या का समाधान नहीं हुआ तो अब हम मेयर का घेराव करेंगे ।

More Stories
,*मथुरा 20 जनवरी 26 छात्र-छात्राओं को प्रशिक्षण दिया गया*
मथुरा 20 जनवरी 26*थाना शेरगढ़ पुलिस टीम द्वारा साइबर ठगी करने वाले 06 शातिर अभियुक्तगण को गिरफ्तार किया गया।*
मथुरा 20 जनवरी 26*थाना राया पुलिस द्वारा अवैध शराब सहित एक अभियुक्त को किया गिरफ्तार ।*