बिल्हौर ब्रेकिंग
कानपुर07जून24*खंड प्रेरक के साथ-साथ कई ग्राम प्रधानों पर मेहरबान खंड विकास अधिकारी बिल्हौर
चंद दिनों की नौकरी में खंड विकास प्रेरक बना अकूत संपत्ति का मालिक चल रहा निर्माण पेट्रोल पंप का
खंड विकास अधिकारी की मेहरबानी से कई ग्राम प्रधानों ने अपने घर पर लगा रखे सीसीटीवी कैमरे
सरकार द्वारा दिए गए थे निर्देश पंचायत घर पर सीसीटीवी कैमरे लगाने के लिए
इसमें भी कमीशन का खेल हुआ उजागर ज्यादातर ग्राम प्रधानों ने अपने घरों पर लगा रखे हैं कैमरे पंचायत भवन की जगह
बिल्हौर विकासखंड में विकास की बात करने वाले खंड विकास अधिकारी के विकासखंड परिसर बिल्हौर में चारों तरफ रहता अंधेला
शौचालय में पड़ा रहता ताला
वाटर कूलर भी नहीं दे रहा पानी ठंडा खंड विकास अधिकारी कार्यालय के बगल में जगह-जगह
जगह-जगह विकासखंड परिसर में लगे गंदगी के अंबार
विकासखंड परिसर में आज तक क्यों नहीं लगे सीसीटीवी कैमरे
खंड विकास अधिकारी की मेहरबानी से कई विरोधी दलों के ठेकेदार भी रहते हैं सक्रिय जिनको दे रखा है कई ग्राम पंचायत में काम मोटा कमीशन कमाने के चक्कर में
खंड विकास अधिकारी की मेहरबानी से बिना रजिस्ट्रेशन की चल रही फर्म और हो रहा उनमें सरकारी भुगतान
पर्यावरण दिवस पर वृक्षारोपण का भी नहीं कराया गया पूर्ण रूप से निर्वहन खंड विकास अधिकारी द्वारा सभी ग्राम पंचायत में आखिर क्यों
क्या जिले स्तर के अधिकारी बिल्हौर विकासखंड मैं बढ़ रहे भ्रष्टाचार पर भी करेंगे क्या कोई कार्रवाई लेंगे मामले को संज्ञान में
 
 
 
 
 

 
                   
                   
                   
                  
More Stories
नई दिल्ली31अक्टूबर25*प्रधानमंत्री मोदी ने सरदार पटेल के लिए सिक्का और डाक टिकट जारी किया…*
मथुरा31अक्टूबर25*थाना नौहझील पर मनाया गई सरदार बल्लभ भाई पटेल की जयंती
मथुरा 31अक्टूबर 25* दहेज हत्या के अभियोग में वांछित 03 अभियुक्तगण व 01 अभियुक्ता को किया गिरफ्तार*