लखनऊ07जून2024* यूपीआजतक न्यूज चैनल पर देश राज्यों से सुबह की बड़ी खबरें*
👇🏻
*=============================*
*NDA गठबंधन: संसद के सेंट्रल हॉल में NDA सांसदों की बैठक आज, मंत्रालयों के बंटवारे पर बातचीत होगी; मोदी 9 जून को शपथ लेंगे*
*1* नए चुने गए सांसदों में से 251 पर क्रिमिनल केस, 2019 में यह संख्या 233 थी; 2009 से 2024 तक 124% बढ़े दागी सांसद
*2* राहुल का आरोप- स्टॉक मार्केट में घोटाला हुआ, मोदी-शाह ने शेयर खरीदने को कहा था; 4 जून को छोटे निवेशकों के 30 लाख करोड़ डूबे
*3* पीएम और मंत्रियों ने पहली बार चुनाव के दौरान शेयर बाजार पर टिप्पणी की’, राहुल बोले- यह घोटाला
*4* देश को अब राहुल गांधी पर भरोसा नहीं, शेयर बाजार में घोटाले के आरोपों पर पीयूष गोयल का पलटवार
*5* एग्जिट पोल के बाद भारतीय निवेशकों ने कमाया मुनाफा, राहुल को कुछ नहीं पता; भाजपा का पलटवार
*6* लोकसभा चुनाव परिणाम 2024: यूपी में जहां पीएम मोदी ने कीं 27 रैलियां, 4 रोड शो, उनमें से सिर्फ 13 सीटों पर लोगों ने जिताया
*7* वाराणसी लोकसभा चुनाव परिणाम 2024: 1977 में इंदिरा और 1991 में चंद्रशेखर के बाद सबसे कम मार्जिन से जीतने वाले पीएम नरेंद्र मोदी, पीएम मोदी के क्षेत्र में 8478 वोटर्स ने ईवीएम में नोटा बटन भी दबाया
*8* योगी-मोदी के भरोसे घर बैठे रहना भाजपा प्रत्याशियों को पड़ा भारी, इसलिए लगा यूपी में जोर का झटका,
जनता में नाराजगी थी। सांसद 2019 में चुनाव जीतने के बाद से पांच साल तक घर बैठने और सिर्फ मोदी-योगी के सहारे जीतने के सपने देखते रहे। भाजपा को लगातार दो बार सत्ता की बुलंदी तक पहुंचाने वाला यूपी एक बार फिर से ‘गेमचेंजर’ साबित हुआ है।
*9* मंत्री कैलाश चौधरी अपने बूथ पर भी हारे, पूर्व सीएम गहलोत के बूथ पर कांग्रेस को तीन गुना कम वोट मिले, भजनलाल के बूथ पर बढ़त
*10* राजस्थान-11 सीटें हारने पर भाजपा में फूटे नाराजगी के सुर, शहरी विकास मंत्री खर्रा बोले-टिकट वितरण में गलती के कारण हारे, सबकी सामूहिक जिम्मेदारी
*11* बंगाल-भाजपा नेता दिलीप घोष के ट्वीट से मची खलबली, एक्स पर कहा- नए नेताओं पर जल्दी भरोसा नहीं करना चाहिए,
*12* दिलीप घोष ने गुरुवार को एक्स पर पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी का एक बयान पोस्ट किया। उनके बयान का हवाला देते हुए घोष ने कहा कि एक चीज हमेशा ध्यान रखना चाहिए कि पार्टी के पुराने से पुराने कार्यकर्ता को नजरअंदाज नहीं करना चाहिए
*13* सावधान…आपकी उंगली पकड़ आंध्र में BJP ने कर ली एंट्री, अब चंद्रबाबू नायडू को क्यों डरा रही शिव सेना?
*14* सभी साथियों को सलाम’: प्रियंका की सपा को चिट्ठी, भीषण हालात में ऐतिहासिक लड़ाई लड़ी, SP नेताओं को दिल से आभार
*15* लोकसभा चुनाव परिणाम 2024: बीजेपी 300 पार, बंगाल में ममता की हार… नतीजों को लेकर प्रशांत किशोर ने कैसे लगाया इतना गलत अनुमान? रिजल्ट के बाद प्रशांत किशोर भी ख़ामोश
*16* कंगना को थप्पड़ मारने के मामले में महिला जवान निलंबित, एफआईआर के लिए शिकायत दी
*17* सुप्रीम कोर्ट बोला-हिमाचल, दिल्ली को 137 क्यूसेक पानी दे, हरियाणा मदद करे; 5 दिन में रिपोर्ट मांगी, दिल्ली सरकार से कहा- पानी की बर्बादी रोकें
*18* तमिलनाडु में अन्नामलाई की तस्वीर पहनाकर बकरा काटा, अन्नामलाई बोले- मैं कोयंबटूर में ही हूं, बकरे की जान बख्श देते
*19* लोकसभा तक थे साथ: दिल्ली में अकेले विधानसभा चुनाव लड़ेगी AAP, विधायकों संग बैठक के बाद पार्टी का बड़ा फैसला
*20* USA ने कर दिया सबसे बड़ा उलटफेर, सुपर ओवर में पाकिस्तान को हराकर रचा इतिहास
*==============================*
More Stories
वाराणसी26दिसम्बर24*आठ साल की बच्ची के हत्यारोपित को पुलिस ने मुठभेड़ में पकड़ा,
कौशांबी26दिसम्बर24*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर कौशांबी की खास खबरें
कौशांबी26दिसम्बर24*कौशाम्बी का पहला सीएनजी पेट्रोल पंप बना मदर सी एन जी गैस पेट्रोल पंप*