July 7, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

अनूपपुर05जून24*नगर परिषद बरगवां ,अमलाई के द्वारा निशुल्क रेलवे स्टेशन में पेयजल की व्यवस्था

अनूपपुर05जून24*नगर परिषद बरगवां ,अमलाई के द्वारा निशुल्क रेलवे स्टेशन में पेयजल की व्यवस्था

अनूपपुर05जून24*नगर परिषद बरगवां ,अमलाई के द्वारा निशुल्क रेलवे स्टेशन में पेयजल की व्यवस्था

अनूपपुर (ब्यूरो राजेश शिवहरे)यूपीआजतक

जिले के नगर परिषद बरगवां अमलाई अंतर्गत भीषण गर्मी से लोगों का हाल-बेहाल होता हुआ दिख रहा है और खासकर इस तप- तपति धूप में रेलवे स्टेशन तथा बस स्टैंड में आने -जाने वाले लोग ज्यादा कर सफर करते हैं जिसको देखते हुए नगर परिषद की अध्यक्ष गीता गुप्ता के द्वारा नगर परिषद बरगवां अमलाई के सहयोग से लगातार रेलवे स्टेशन अमलाई के प्लेटफॉर्म नंबर तीन और 4 सहित रेलवे स्टेशन से गुजरने वाले राहगीरों को निशुल्क प्याऊ जल के माध्यम से शीतल व ठंडा जल प्रदान किया जा रहा है। इस भीषण गर्मी को देखते हुए, रेलवे प्लेटफार्म में यात्रियों की सुविधा के लिए यह मुहीम चलाई जा रही है कोई भी व्यक्ति प्यास न रहे जिसके लिए पूर्ण रूप से नगर परिषद के द्वारा प्रयास किया जा रहा है, प्लेटफार्म में जब ट्रेन आती है तो नगर परिषद के कर्मचारियों के द्वारा दौड़कर ट्रेन के डिब्बो में यात्रियों को निशुल्क ठंडा पानी पहुंचाने का काम करते दिखाई देते है। ठंडे पानी को देखकर यात्री खुद पानी- पीने के लिए पानी के पास खींचे चले आते है। अध्यक्ष गीता गुप्ता ने जानकारी देते हुए बतलाया की रेलवे स्टेशन अमलाई के प्लेटफार्म नंबर तीन और चार में यात्रियों की सुविधाओं के लिए तथा नगर परिषद बरगवां अमलाई में गर्मी के मौसम में हम मुसाफिरों को ठंडा पानी पिलाते हैं। गर्मी के दिनों में हम यह काम करते हैं साथ ही नगर परिषद बरगवां अमलाई के हर वार्डों में और जरूरतमंद जगहो पर यह जल-सेवा का कार्य करते है। जिसमें नगर परिषद के सभी पार्षदों का बराबर सहयोग मिलता है l

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.