October 30, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

औरैया3जून24*बस से पानी लेने के लिए उतरी वृद्धा गश खाकर गिरी, मौत*

औरैया3जून24*बस से पानी लेने के लिए उतरी वृद्धा गश खाकर गिरी, मौत*

औरैया3जून24*बस से पानी लेने के लिए उतरी वृद्धा गश खाकर गिरी, मौत*

*औरैया।* सोमवार की दोपहर शहर के खानपुर चौराहे पर रोडवेज बस से पानी लेने के लिए उतरी एक बुजुर्ग महिला अचानक गश खाकर गिर गई। आस पास के दुकानदारों ने इसकी पुलिस एवं एम्बुलेंस को दी, जिसके बाद 50 शैय्या अस्पताल में चिकित्सकों ने वृद्धा को मृत घोषित कर दिया। जानकारी होने पर वृद्धा के परिजन भी अस्पताल पहुंच गए।
प्राप्त जानकारी के अनुसार जनपद कानपुर नगर के यशोदा नगर निवासी 65 वर्षीय बुजुर्ग महिला जगत दुलारी पत्नी नृपत सिंह सोमवार को फजलगंज डिपो की बस से अपनी बहन के यहां भिंड जा रही थीं। बस में बैठी सवारियों व अन्य प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार वह देवकली चौराहे पर पानी लेने के लिए बस से उतरीं थीं और उतरते ही गश खाकर गिर पड़ीं। वहां मौजूद लोगों ने एंबुलेंस व पुलिस को सूचना दी। सूचना पाकर पहुंची एंबुलेंस में महिला को अस्पताल पहुंचाया। जहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। वहीं मौत की सूचना पाते ही कोतवाली पुलिस एवं मृतिका के परिजन अस्पताल पहुंच गए थे।

Taza Khabar