वाराणसी से प्राची राय की खास रिपोर्ट यूपीआजतक
वाराणसी01जून2024*वाराणसी में वोटिंग के नाम पर बूथों पर उमड़ी मतदाताओं की भारी भीड़,
वाराणसी। लोकसभा चुनाव के अंतिम चरण में वाराणसी मे 12 बजे तक तकरीबन 30 फीसदी मतदान हो चुका था। मतदान को लेकर मुस्लिम बाहुल्य इलाकों में रूझान देखने को मिल रहा है। मतदान केंद्रों पर सुबह से पुरुषों के साथ ही महिलाओं की भी लंबी कतार लगी है। इस दौरान कुछ ऐसे भी मतदाता आए, जिनके नाम वोटर लिस्ट से गायब हैं। ऐसे में उन्हें मायूसी हाथ लगी।
भारत निर्वाचन आयोग के आदेशानुसार वाराणसी में मतदान की प्रक्रिया सुबह सात बजे शुरू हुई। तीखी धूप व गर्मी से बचने के लिए मतदाता सुबह के वक्त ही घरों से निकलकर बूथों पर पहुंच गए। आदमपुर समेत अन्य मुस्लिम बाहुल्य इलाकों में मतदान को लेकर सुबह से ही रूझान दिख रहा है। महिला, पुरुष, वृद्ध और युवा सभी लोकतंत्र के महापर्व में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए पहुंच रहे हैं।
मतदाता लाइन में लगकर मतदान कर रहे हैं। बूथों पर बहुत से ऐसे लोग भी दिखाई दिए जिनके नाम वोटर लिस्ट से कट गए हैं। ऐसे में उन्हें वोट देने काl मौका नहीं मिला। इससे उनके चेहरे पर मायूसी देखने को मिली।ĺ
More Stories
पटना19जुलाई25*किसानों को अपराधी बोलने वाले एडीजी कुंदन कृष्णन अविलम्ब माफी मांगो-SKM
रोहतास19जुलाई25* सीआइबी एवं सी.पी.डी.एस. गया की टीम के साथ 08 किलो लावारिस गांजा किया बरामद*
रोहतास19जुलाई25*आरपीएफ, जीआरपी एवं स्थानीय थाना की संयुक्त टीम ने 16.6 लीटर देसी शराब के साथ दो शराब तस्करों को किया गिरफ्तार।*