मथुरा 30 मई 2024* थाना जैत पुलिस द्वारा वांछित अभियुक्त को किया गिरफ्तार । श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद मथुरा द्वारा अपराध एवं अपराधियो के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में श्रीमान पुलिस अधीक्षक नगर महोदय के निर्देशन व श्रीमान सहायक पुलिस अधीक्षक/क्षेत्राधिकारी सदर मथुरा के निकट पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष जैत के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा मु0अ0स0 181/24 धारा 147/427/504/323/506/386 भादवि में वांछित अभियुक्त अमीर चन्द पुत्र मौहर सिह निवासी मीना मौहल्ला छटीकरा थाना जैत मथुरा उम्र 35 वर्ष को आज दिनाँक 30.05.2024 गरुढ गोविन्द मन्दिर के पास से गिरफ्तार कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की गयी ।
गिरफ्तार शुदा वांछित अभियुक्त का नाम व पताः–
अमीर चन्द पुत्र मौहर सिह निवासी मीना मौहल्ला छटीकरा थाना जैत मथुरा उम्र 35 वर्ष ।
गिरफ्तारी का स्थान व दिनांक:-
गोविन्द मन्दिर के पास से, दिनांक 30.05.2024
अभियुक्त का आपराधिक इतिहास का विवरण:-
1.मु0अ0सं0 181/24 धारा 147/427/504/323/506/386 भादवि थाना जैत जनपद मथुरा ।
2.मु0अ0सं0 143/2024 धारा 147/323/427504/506 भादवि थाना जैत जनपद मथुरा ।
गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम के सदस्यों के नाम:–
1.थानाध्यक्ष श्री अजय वर्मा थाना जैत जनपद मथुरा
2.उ0नि0 श्री राकेश कुमार थाना जैत जनपद मथुरा
3.का0 1143 विवेक कुमार थाना जैत जनपद मथुरा
More Stories
मथुरा 29 सितंबर 25* “MISSION SHAKTI” थाना नौहझील*
कश्मीर29सितम्बर25**पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (PoK) में आग लोग भड़क गए हैं। यहां हालात पूरी तरह से बेकाबू नजर आ रहे हैं।
अयोध्या29सितम्बर25*महर्षि वाल्मीकि एयरपोर्ट में प्रभावित धर्मपुर शहादत के दर्जनों किसान पहुंचे जिलाधिकारी कार्यालय