छिंदवाड़ा29मई24*सोते हुए 8 लोगो पर कुल्हाड़ी से किए वार.. तोड़ दी साँसे.. खुद भी जान दे दी….
भाई-भाभी, पत्नी समेत परिवार के 8 लोगों की कुल्हाड़ी से काटकर ली जान, फिर कर ली खुदकुशी
MP के छिंदवाड़ा जिले के तामिया के पास बोदल कछार में दिनेश नाम के शख्स ने अपनी शादी के 8 दिन बाद ही नवविवाहिता पत्नि वर्षा ( 23) सहित अपने परिवार के 8 लोगों को मौत के घाट उतार दिया है।एक-एक करके सभी को कुल्हाड़ी से काट दिया है. उसके बाद उसने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।
पुलिस ने बताया कि आरोपी का नाम दिनेश है। उसने अपनी मां सियाबाई (55), भाई श्रवण उमर (35), भाभी बरातो बाई (30), बहन पार्वती (16), भतीजा कृष्ण (5), भतीजी सेवंती (4), भतीजी दीपा (डेढ़ साल), पत्नी वर्षा (23) के सिर और गर्दन में कुल्हाड़ी मारकर हत्या कर दी। इतना ही नहीं पड़ोस में रहने वाले ताऊ के लड़के के मुंह में कुल्हाड़ी मारकर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया।
#Madhyparadesh
More Stories
प्रयागराज31जुलाई25*स्कूल बंदी के खिलाफ़ विरोध प्रदर्शन, मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपा
कानपुर नगर31जुलाई25*मालेगाँव बम धमाके के साध्वी प्रज्ञा भारती व रिटायर्ड सेना के आरोपित बरी किए गए।
कानपुर नगर31जुलाई25*शूटिंग में अभिषेक सिंह यादव ने कांस्य पदक जीतकर कानपुर का बढ़ाया मान*