झांसी28मई24पिछले वर्ष भण्डरा से पठा ढ़करवारा तक बनी नबीन सड़क मार्ग की सीसी रोड़ में दरारें आने व सड़क उखड़ने लगी।
ग्राम पंचायत भण्डरा से लेकर पठा, ढ़करवारा तक वित्तीय वर्ष 2023 में ग्रामीणों की सुविधा के लिए गांवों के पास डाली गई सीसी सड़क कुछ ही महीना में दरारें पड़ने से क्षतिग्रस्त होने लगी है वही डामरीकृत सड़क भी उखड़ने लगी है। इसके संबंध में ग्राम पंचायत पठा व भण्डरा के ग्रामीणों के द्वारा जिम्मेदार पीडब्ल्यूडी विभाग की शिकायत उच्चाधिकारियों से करते हुए बनाई गई नबीन सड़क मार्ग की जांच कराये जाने की मांग की है। मऊरानीपुर विकास खंड क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत भण्डरा गल्ला मंडी के पीछे से लेकर पठा, ढ़करवारा तक वर्ष 2023 में पठा ढ़करवारा गांवों के बीचोंबीच सीसी रोड़ का तथा डामरीकृत सड़क का निर्माण पीडब्ल्यूडी विभाग द्वारा कार्यदाई संस्था से कराया गया था। तो वही यह संपर्क मार्ग कुछ ही महीनों में ही उखड़ने लगी थी। आज की स्थिति में यह सीसी सड़क मार्ग में अनेक जगहों पर दरारें आ जाने से चटक गई है। जो की यह बता रही है कि कहीं ना कहीं सड़क निर्माण के दौरान मानक व गुणवत्ता को ताक पर रखकर बनाई गई है। जिसके चलते यह सड़क कुछ ही महीना में क्षतिग्रस्त होने लगी है। पठा ढ़करवारा निवासी प्रेमनारायण तिवारी, हरेंद्र साहू, मुन्ना विश्वकर्मा, राम चरन अहिरवार, हरिओम साहू आदि स्थानीय ग्रामीणों ने संबंधित विभाग के उच्चाधिकारियों से सीसी सड़क की गुणवत्ता की जांच किए जाने की मांग की है।
संवाददाता सुरेन्द्र द्विवेदी खिलारा यूपी आजतक झांसी।
More Stories
सुल्तानपुर8जुलाई25*सुनील यादव की मौत के मामले ने पकड़ा तूल,
रोहतास8जुलाई25*शांतिपूर्ण से निपटा मोहर्रम, जगह-जगह हुए शरबत,व, लंगर,पुलिस रही मुस्तैद*
हरदोई8जुलाई25*मोहर्रम की तैयारियों का जायजाः कोतवाल ने कर्बला में बिजली-पानी व्यवस्था की जांची,