नेपाल27मई24*प्राचीन मंदिर की जमीन हड़पने को घुसपैठिए तैयार,
पहले झुग्गी बनाकर लगाई आग, अब वहीं कर रहे पक्के मकान की जिद: नेपाल में हिंदू संगठनों के विरोध से जागा प्रशासन, रोका निर्माण*
*नेपाल में पहले मंदिर की जमीन पर झुग्गियाँ बनाई गईं और फिर रोहिंग्या और बांग्लादेशियों घुसपैठियों के लिए पक्के मकान बनाने की जिद होने लगी।*
*भारत के पड़ोसी देश नेपाल से लैंड जिहाद का मामला सामने आया है।*
यहाँ मोहतरी जिले में हिन्दू संगठनों ने एक प्राचीन मंदिर पर मुस्लिम घुसपैठियों द्वारा कब्ज़े की साजिश रचने का आरोप लगाया है। मंदिर का नाम लक्ष्मीनारायण मठ है जिसे आसपास के लोग मठियानी मठ के नाम से जानते हैं। नेपाल का सबसे बड़ा मठ कहा जाने वाला यह मंदिर सैकड़ों वर्ष पुराना है।
बताया जा रहा है कि मंदिर की जमीन पर लम्बे समय से रोहिंग्या, बांग्लादेशी और भारत से अवैध तौर पर आए घुसपैठिए मुस्लिमों ने साजिशन पहले अस्थाई झुग्गियाँ बसाईं और बाद में उनमें आग लगा दीं। आग से इलाके में रहने वाले कुछ हिन्दू परिवारों के घर भी प्रभावित हुए हैं। अब वहाँ पक्के निर्माण की तैयारी चल रही है। इस निर्माण के लिए नेपाल और विदेश की तमाम इस्लामी तंजीमें पैसे दे रहीं हैं। विरोध के बाद नेपाली प्रशासन ने फिलहाल इस प्रक्रिया पर रोक लगा दी है।
More Stories
पंजाब24नवम्बर24नाबालिग लड़के से दुष्कर्म, पुलिस ने किया मामला दर्ज
पंजाब25नवम्बर24*नगर थाना नं.1 व नगर थाना 2 पुलिस द्वारा रात्रि चैकिंग जारी
पंजाब25नवम्बर24*5 किलो पोस्त को पुलिस रिमांड के बाद जेल भेजा