पंजाब 25 मई 2024* संसदीय उम्मीदवार राणा गुरमीत सिंह सोढी के चुनाव में पूरी तरह से एकजुट है भाजपा के सभी कार्यकर्ता
भाजपा की वरिष्ठ भाजपा नेत्रियों ने राणा गुरमीत सिंह सोढी के पक्ष में महिलाओं की बैठक को किया सम्बोधित
अबोहर : लोकसभा क्षेत्र फिरोजपुर से भारतीय जनता पार्टी के संसदीय उम्मीदवार राणा गुरमीत सिंह सोढी के धुआंधार चुनाव प्रचार ने उन सभी अटकलों व चर्चाओं को पूरी तरह से विराम लगा दिया है, जिनमें कहा जा रहा था कि विधानसभा क्षेत्र अबोहर में उन्हें भीतरघात व भाजपा के पुराने कार्यकर्ताओं की नाराजगी का खामिशजा भुगतना पड़ सकता है। हाल ही में भाजपा के संसदीय उम्मीदवार राणा गुरमीत सिंह सोढी के पक्ष में कालेज रोड पर स्थित होटल जोर्जियों में मण्डल (दक्षिण) भाजपा प्रधान दीप छापौला व महासचिव डा. विशाल तनेजा की देखरेख में आयोजित महिलाओं की महत्वपूर्ण बैठक में पिछले कई दशकों से भाजपा के साथ जुड़ी हुईं वरिष्ठ भाजपा नेत्रियां मंच पर पूरी तरह से एकजुट नजर आईं। महिलाओं की बैठक को सम्बोधित करने वाली भाजपा नेत्रियों में पूर्व प्रदेश भाजपा (महिला मोर्चा) प्रधान एवं समाज कल्याण बोर्ड की पूर्व चेयरपर्सन श्रीमती विजयलक्ष्मी भादू, पूर्व प्रदेश भाजपा (महिला मोर्चा) उपप्रधान एवं पूर्व पार्षद श्रीमती गीता चौधरी तथा पूर्व विधायक डा. रामकुमार गोयल की धर्मपत्नी एव प्रदेश भाजपा सचिव शिवराज चौधरी कर माता श्रीमती सुमन गोयल आदि मुख्य स्प से शामिल थीं। अबोहर के विभिन्न वर्गों से सम्बन्धित प्रमुख महिलाओं की बैठक में सभी ने एकस्वर में भाजपा के उम्मीदवार राणा गुरमीत सिंह सोढी के पक्ष में मतदान करने के साथ-साथ उनकी जनसम्पर्क अभियान आगे बढ़ाने का विश्वास दिलाया। मंच संचालन श्रीमती इनायत विज ने किया। श्रीमती सुमन गोयल ने प्रेरणादायक गीत प्रस्तुत किया।
उपस्थिति को सम्बोधित करते हुए श्रीमती विजयलक्ष्मी भादू ने कहा कि अबोहर के लोग सांसदनिधि कोटे से अपने बनते हक से पूरी तसह से वंचित ही रहे हैं, लेकिन यदि इस बार भाजपा के संसदीय उम्मीदवार राणा गुरमीत सिंह सोढी को यहां के मतदाता विजयी बनाकर संसद में भेजते हैं, ते आने वाले समय में उनकी सभी शिकायतें अवश्य दूर हो जाएंगी। उन्होंने कहा कि अबोहर की जनता पिछले लम्बे समय श्रीगंगानगर रोड पर तारा एस्टेट के नजदीक रेलवे क्रॉसिंग रेलवे ओवरब्रिज/अण्डरब्रिज की मांग कर रही है, लेकिन कुछ राजनेताओं के निजी स्वार्थ के कारण क्षेत्रवासियों की उक्त मांग पूरी नहीं हो पाई। श्रीमती विजयलक्ष्मी भादू ने विश्वास दिलाया कि प्रधानमन्त्री नरेन्द्र मोदी के मार्गदर्शन में तीसरी बार केन्द्र सरकार का गठन होने के शुरूआती दौर में ही अबोहरवासियों की बहुत पुरानी मांग को पूरा करवाया जाएगा। पूर्व प्रदेश भाजपा (महिला मोर्चा) उपप्रधान श्रीमती गीता चौधरी ने प्रधानमन्त्री नरेन्द्र मोदी के 10 वर्ष के कार्यकाल की उपलब्धियों सहित भाजपा की नतियों के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी। उन्होंने कहा कि सांसद राणा गुरमीत सिंह सोढी व विधायक सन्दीप जाखड़ की डबल इंजन वाली जोड़ी अबोहर के विकास की गाड़ी को प्रगति के पथ पर पूरह तरह से अग्रसर रख सकती है।
More Stories
जम्मू कश्मीर01जुलाई25*4 अगस्त को होगी जिसमें 500 मजदूरों एवं महिलाओं के शामिल होने की संभावना है।
मथुरा 1 अगस्त 25 वृंदावन में प्रेम मंदिर के पास डॉ वेद प्रकाश जी के नए होटल एवं रेस्टोरेंट का हुआ उद्घाटन
मथुरा 1 अगस्त 25 लखनऊ लोक भवन में नवायुक्त मुख्य सचिव उत्तर प्रदेश महोदय से भ्रष्टाचार भेंट करते