पंजाब 20 मई 2024* शिअद को मिल रहा हर वार्ड में भारी समर्थन
हरचरण सिंह पप्पू व हरपाल संधू अपनी अपनी टीमों को लेकर घर घर पहुंचा रहे शिअद की नीतियां
-जाखड़ परिवार के धोखे से आहत जनता चुनावों में उन्हें सिखाएगी करारा सबक: सुरेश सतीजा
अबोहर, २० मई। शिरोमणी अकाली के प्रत्याशी नरदेव सिंह मान के पक्ष में चुनाव प्रचार का सिलसिला लगातार जारी है जिसके तहत आज शिअद के जिला सक्तर जनरल हरचरण सिंह पप्पू और हरपाल संधू ने जम्मू बस्ती मेंं घर घर जाकर शिअद की नीतियों का प्रचार करने के साथ ही लोगो से बॉबी मान को भारी मतों से जिताने की अपील की। जिस पर लोगो ने भी उन्हें भारी मतों से विजयी बनाने का आश्वासन दिया। इस मौके पर उनके साथ अनेक कार्यकर्ता मौजूद थे।
इस मौके पर हरचरण सिंह पप्पू व सुरेश सतीजा ने कहा कि अन्य सभी पार्टियां दिल्ली की है जिनको इस राज्य के लोगों की परवाह नहीं है बल्कि वे केवल अपने मतलब तक ही सीमित हैं जबकि शिरोमणी अकाली दल यहां की क्षेत्रीय पार्टी है और स. सुखबीर सिंह बादल यहां की जनता की हर प्रकार की मुश्किलों को समझते हैं। उन्होंनें कहा कि शिअद ही किसानों और गरीब वर्ग की सच्ची व हितैषी पार्टी है जबकि अन्य पार्टियोंं ने किसानों व गरीब वर्ग से जो भी वादे किए उन्हें पूरा करने से वे मुकर गई है। इसलिए एक जून के चुनावों में बॉबी मान को विजयी बनाकर शिअद के हाथ मजबूत करें।
इस मौके पर सुरेश सतीजा ने कहा कि जाखड़ परिवार जो कि पिछले ५० वर्षों से कांगे्रस पार्टी की बदौलत ऊंचे पद व रुतबा हासिल करता रहा आज उसी पार्टी को छोडकर भाजपा का गुणगाण कर रहा है। शहरवासियों का कहना है कि जो जाखड़ परिवार लोगो को धोखा देकर उनकी भावनाओं से खिलवाड करते हुए भाजपा का प्रचार कर रहे हैं उसका खामियाजा उन्हें इन चुनावों में भुगतना पडेगा। उन्होने कहा कि कांग्रेसी विधायक और निगम के पार्षदों ने जो धोखा शहर की जनता से किया है जनता उन्हें चुनावों में करारा सबक सिखाएगी और केवल इन चुनावों में ही नहीं बल्कि आगामी विधानसभा और एमसी चुनावों में लोग इनको मूंह तक नहीं लगाएगें।
TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR
More Stories
कौशांबी13अगस्त25*विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने निकाली विशाल तिरंगा यात्रा*
कानपुर नगर13अगस्त25*सीडीओ दीक्षा जैन द्वारा बृहद गौवंश आश्रय स्थल, कमालपुर खोदन का निरीक्षण किया गया।
पटना13अगस्त25*नीतीश कैबिनेट में 30 एजेंडों पर मुहर, जेपी सेनानियों का पेंशन दोगुना, BLO की बल्ले-बल्ले*