भागलपुर बिहार से शैलेन्द्र कुमार गुप्ता यूपी आजतक
भागलपुर16मई24*असहाय लोगों के बीच एनजीओ द्वारा सत्तू का वितरण किया गया
इख्तियार समर्पण एनजीओ के द्वारा खलीफा बाग चौक पर एवं बुढ़ानाथ मंदिर के पास असहाय के बीच इख्तियार समर्पण एनजीओ द्वारा सत्तू का वितरण किया गया – रीतिकृति ने कहा की कम पैसे होने के बावजूद हम लोग लोगों की मदद कर रहे है, और आज हम लोगों खलीफा बाग चौक और बूढ़ानाथ मंदिर के पास असहाय लोगों के बीच 100 ग्लास सत्तू, चूड़ा और दलिया का वितरण किया गया हैं और आगे भी करते रहेंगे, इस काम में गौरवी दुबे अद्विका दुबे अर्जुन लोगों ने भी बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया।
More Stories
कौशांबी9अगस्त25*पुलिस मुठभेड़ के दौरान तमंचा बाइक के साथ एक अभियुक्त गिरफ्तार*
कौशांबी9अगस्त25*भारी पुलिस बल के साथ एसपी ने कस्बा मंझनपुर में किया फ्लैग मार्च*
कौशांबी9अगस्त25*लम्बित विवेचनाओं के सम्यक, समयबद्ध और गुणवत्तापरक निस्तारण हेतु निर्देश*