कौशाम्बी15मई24*निर्माणाधीन रेलवे ओवरब्रिज की बैरिकेडिंग दीवाल गिरी, दबकर साइकिल सवार अधेड़ की मौत*
*रेलवे ठेकेदारों पर मुकदमा और मुआवजे की मांग कर ग्रामीणों ने जमकर बवाल काटा है*
*कौशाम्बी* संदीपन घाट थाना क्षेत्र में निर्माणधीन रेलवे ओवरब्रिज की बैरिकेडिंग दीवाल अचानक भारभरा कर गिर गई,दीवाल के मलबे में दबकर साइकिल सवार अधेड़ की मौत हो गई,घटना की सूचना पर ग्रामीणों की भीड़ लग गई, सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया और जांच में जुट गई।
जानकारी के मुताबिक संदीपन घाट थाना क्षेत्र मरधरा गांव निवासी जगरूप पटेल उम्र 60 वर्ष साइकिल से घर से मूरतगंज जा रहे थे। वह जैसे ही जीवनगंज गांव के समीप निर्माणधीन रेलवे ओवर ब्रिज के बगल से सर्विस रोड से गुजर रहे थे। तभी ओवरब्रिज में लगी रेडीमेड दीवाल उसके ऊपर गिर गई। जिसमें दबाकर उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। सूचना पर संदीपन घाट पुलिस और मूरतगंज चौकी पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया मौत की जानकारी मिलती ही मौके पर सैकड़ो लोगों की भीड़ लग गई है परिवार के लोग भी रोते बिलखते पहुंच गए हैं रेलवे ठेकेदारों पर मुकदमा और मुआवजे की मांग कर ग्रामीणों ने जमकर बवाल काटा है
और जांच शुरू कर दी।

More Stories
वाराणसी28अक्टूबर25*हिमांशु नागपाल को वाराणसी का नगर आयुक्त बनाया गया है
मिर्जापुर28अक्टूबर25* कमिश्नर IAS बालकृष्ण त्रिपाठी का तबादला
मुम्बई28अक्टूबर25*सोने की कीमत पिछले 8 दिनों में 10,420 रुपए घटकर आज 1,19,164 रुपए प्रति 10 ग्राम पर आ गई है।