कौशाम्बी12मई24*सपा के नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष का सैनी में सपाइयों ने किया स्वागत*
*कौशाम्बी* लोकसभा चुनाव की गहमागहमी के बीच समाजवादी पार्टी ने अपना प्रदेश अध्यक्ष बदल दिया है। नरेश उत्तम की जगह पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने श्यामलाल पाल को नया प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त किया है। सपा के नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष श्यामलाल पाल के कौशांबी में प्रथम आगमन पर सपाइयों ने रविवार की शाम सैनी चौराहे पर श्यामलाल पाल को माला पहनाकर जोरदार स्वागत किया । जिसके बाद प्रदेश अध्यक्ष सिराथू विधानसभा के पहाड़पुर कोदन में स्थित सपा के चुनाव कार्यालय पहुंचे जहां सपाइयों के साथ बैठक कर चुनावी समीक्षा करते हुए आवश्यक निर्देश दिए । इस दौरान जिलाध्यक्ष दया शंकर यादव , विधानसभा अध्यक्ष शाहनवाज अहमद , सपा नेता भैयालाल पाल , धर्मेंद्र पाल , सुमित पांडेय , अजय मौर्य , शिव शक्ति कुशवाहा , अश्वनी पाल , मो हासिम , सुरेश पाल , जगदीश यादव , देव मणि पाल , भूप सिंह पाल , क्त्यायनी पाल , विनोद पाल, नरेश पाल , राजा पटेल शाहिद तमाम पार्टी नेता कार्यकर्ता मौजूद रहे
More Stories
अयोध्या19अक्टूबर25*मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का संबोधन -दीपोत्सव 2025 की पूरे प्रदेश वासियों को हृदय से बधाई
बांदा19अक्टूबर25*नगर पालिका के भ्रष्टाचार और प्रशासन की अनदेखी पर शालिनी पटेल का तीखा हमला
मथुरा 19 अक्टूबर *मिशन शक्ति फेज 5.0 के तहत मथुरा जिले के सभी थानों अंतर्गत महिलाओं और बच्चियों को किया गया जागरूक*