November 18, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

औरैया10मई24*नए अधिवक्ताओं को बेंड अलंकरण कर किया शामिल दी बधाई: पूर्व अध्यक्ष सतीश राजपूत

औरैया10मई24*नए अधिवक्ताओं को बेंड अलंकरण कर किया शामिल दी बधाई: पूर्व अध्यक्ष सतीश राजपूत

औरैया10मई24*नए अधिवक्ताओं को बेंड अलंकरण कर किया शामिल दी बधाई: पूर्व अध्यक्ष सतीश राजपूत

तीन अधिवक्ताओं को बैंड बांधकर अधिवक्ता परिवार में किया शामिल दिलाई सदस्यता
औरैया जिला बार एसोसिएशन के महामंत्री शैलेश कुमार चतुर्वेदी और पप्पल एवं पूर्व अध्यक्ष सतीश चंद्र राजपूत ने नए अधिवक्ताओं को बैंड अलंकरण बांधकर उन्हें अधिवक्ता परिवार का सदस्य बनाया और उन्हें शुभकामनाएं देते हुए कहा कि अधिवक्ता का मान सम्मान उसके आचरण पर आता है अगर अधिवक्ता का आचरण अपने पैसे के प्रति ईमानदार और कर्तव्य लिस्ट रहेगा तो अधिवक्ता का सम्मान पूरा समाज करता है वही एल्डर कमेटी के अध्यक्ष हृदय नारायण पांडे ने नए अधिवक्ताओं को नसीहत देते हुए कहा कि अधिवक्ता का पैसा बहुत ही निष्ठावान कर्तव्य बंद एवं नियम वध है इसमें ईमानदार होना बहुत जरूरी है जिससे अधिवक्ता की समझ में पहचान होती है वही नए अधिवक्ताओं में बैंड अलंकरण रविकांत पोरवाल एडवोकेट खुशबू पोरवाल एडवोकेट एवं प्रीति राठौड़ का बैंड अलंकरण कर उन्हें अधिवक्ता परिवार में शामिल किया गया इस मौके पर वरिष्ठ अधिवक्ता एवं पूर्व अध्यक्ष सुनील दुबे अशोक अवस्थी अमरपाल भदोरिया प्रदीप पोरवाल ललित शुक्ला ऑल इंडिया लाइट्स संगठन के मीडिया प्रभारी कमलेश कुमार पोरवाल एडवोकेट फरहत अली खान पुष्पेंद्र सिंह संदीप बाजपेई राकेश सक्सेना विमल अतेंद्र पांडे आनंद गुप्ता रामशरण पोरवाल महावीर शर्मा गिरजाकांत त्रिपाठी शशांक त्रिपाठी अनूप चतुर्वेदी अनूप श्रीवास्तव गायत्री शर्मा राणा पोरवाल शैलेंद्र त्रिपाठी भूकेश मिश्रा आदि सैकङों अधिवक्ताओं ने बधाई और शुभकामनाएं दी।

Taza Khabar