May 21, 2024

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

सहारनपुर10मई24*उप जिलाधिकारी नकुड़ संगीता राघव का ग्राम ढायकी में राशन डीलर के यहां लगा छापा...*

सहारनपुर10मई24*उप जिलाधिकारी नकुड़ संगीता राघव का ग्राम ढायकी में राशन डीलर के यहां लगा छापा…*

सहारनपुर10मई24*उप जिलाधिकारी नकुड़ संगीता राघव का ग्राम ढायकी में राशन डीलर के यहां लगा छापा…*

*सहारनपुर*
एसडीएम नकुड एवं तहसीलदार सहित राजस्व विभाग की टीम ने स्टॉक रजिस्टर न मिलने और स्टॉक में गेहूं उचित मात्रा में ना मिलने पर आपूर्ति विभाग के अधिकारियो को बुलाकर एक गांव में स्टॉक सील कराया है।
मिली जानकारी के मुताबिक एसडीएम नकुड संगीता राघव कल दोपहर में गांव ढायकी पहुंची जहा उन्होंने राशन डीलर के यहां निरीक्षण किया तो उन्होंने सबसे पहले तो राशन डीलर को पूछा, लेकिन वह नही मिल सका वही स्टॉक रजिस्टर के बारे में पूछा तो वह भी नही मिला तो उन्होंने एक कमरे में रखे राशन को चैक किया तो उसमे अधिकांश चावल ही चावल दिखाई दिया गेहूं नाम मात्र ही दिखा तो उन्होंने राजस्व लेखपाल सुशील कुमार को उक्त स्टॉक में तालाबंदी करने के निर्देश दिए और जब तक आपूर्ति विभाग ना आए वही तैनात रहने को कहा कुछ देर बाद आपूर्ति विभाग के अधिकारियो ने आकर उक्त दुकान को सील कर दिया। वही आगे की कार्यवाही पूर्ति विभाग द्वारा की जा रही है निरीक्षण के दौरान तहसीलदार जसमेंद्र सिंह, राजस्व निरीक्षक रघुवीर सिंह, हल्का लेखपाल सुशील कुमार समेत अन्य कर्मचारी मोजूद रहे।

About The Author

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.