पंजाब 08 मई 2024* 53 भेड़ों के मरने वाले पशु पालक को विधायक संदीप जाखड़ ने दिया 50 हजार रूपये का चैक
भेड़ें मरने के बाद मालिक को सरकार ने नहीं दिया कोई मुआवजा : रवि गोदारा
अबोहर, 08 मई (शर्मा/सोनू) : गांव सीतो गुन्नों में 2 माह पूर्व किसी अज्ञात जंगली जानवर ने एक व्यक्ति के भेड़ों के बाडे में हमला बोलकर दर्जनों भेडों व उनके लेलों को नोंच दिया था। जिससे दर्जनों भेडों की मौत हो गई जबकि अनेक घायल हो गई। आर्थिक संकट से जूझ रहे पशुपालक अमित कुमार की दो माह बीत जाने के बावजूद भी सरकार ने सुध नहीं ली। अब स्थानीय विधायक संदीप जाखड, सीतोगुन्नो के समाजसेवी रवि गोदारा की प्रेरणा से एक समाज सेवी संस्था ने अमित व बुधराम को 50 हजार रूपये का अनुदान दिया है। यह राशि विधायक ने अमित को भेंट करते हुए विश्वास दिलाया कि सरकारी सहायता के लिये भी वह प्रयास जारी रखेंगे। अमित कुमार ने बताया था कि वह भेडों के बाडे में 7 मार्च को जब गया तो देखा कि बाडे में लगी तारें टूटी हुई थी और 80 भेडों में से 46 भेडों व 7 उनके बच्चे मर चुके थे जबकि अन्य भेड़ेे घायल अवस्था में तडप रही थी। रवि गोदारा ने कहा कि भेड़ें मरने के बाद मालिक को सरकार ने कोई मुआवजा नहीं दिया।
उसने सीतो चौंकी पुलिस को सूचना दी थी। जिस पर पुलिस अधिकारी बलविंदर सिंह व उनकी टीम मौके पर पहुंची और वेटेनरी विभाग के डा. मनदीप सिंह व उनकी टीम ने घायल भेडों का इलाज किया। जांच में यह बात सामने आई थी कि किसी जंगली जानवर ने हमला किया है। भेडों को पोस्टमार्टम करने के बाद दफना दिया। अमित कुमार व उसके सहयोगी बुधराम ने सरकार से मुआवजे की मांग की थी उसके समर्थन में विधायक संदीप जाखड ने मुख्यमंत्री को पत्र भी लिखा था। अब अमित व बुधराम ने विधायक व स्वयं सेवी संस्था का आर्थिक संकट से निकालने पर आभार जताया।ut
—
SATYA NARAYAN SHARMA
Crime Reporter
Contact No. 70870-64500, 98150-75201
सत्य नारायण शर्मा (शर्मा पत्रकार)
Nai Abadi St. No.11, Kumarawali Gali, ABOHAR
क्राईम रिपोर्टर, अबोहर, जिला फाजिल्का (पंजाब)
हर प्रकार की खबरें, विज्ञापन, जन्मदिन, सालगिरह, शोक बेदखली, बेदखली बहाल करवाने, कोर्ट नोटिस संदेश प्रकाशित करवाने के लिए सम्पर्क करें
More Stories
बसहारनपुर 11अप्रैल25*बिहारीगढ़ सहारनपुर जनपद के दिल्ली–देहरादून नेशनल हाईवे पर उस वक्त अफरातफरी मच गई
बिजनौर11 अप्रैल25: दुकानदार को धमकाते सिपाही का वीडियो वायरल
मथुरा 13 अप्रैल 2025*थाना मगोर्रा पुलिस द्वारा एनबीडब्लू अभियान के दौरान 01 वारंटी को किया गिरफ्तार ।*