May 20, 2024

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

अनूपपुर08मई24*सामूहिक बलात्‍संग के पॉंचों अज्ञात फरार आरोपियों को 24 घंटे में किया गिरफ्तार*

अनूपपुर08मई24*सामूहिक बलात्‍संग के पॉंचों अज्ञात फरार आरोपियों को 24 घंटे में किया गिरफ्तार*

अनूपपुर08मई24*सामूहिक बलात्‍संग के पॉंचों अज्ञात फरार आरोपियों को 24 घंटे में किया गिरफ्तार*

अनूपपुर मध्य प्रदेश,से राजेश शिवहरे यूपीआजतक

ग्राम कल्‍याणपुर के जंगल में दिनांक 06.05.2024 को शायंकाल में एक नाबालिग लड़की के साथ सामूहिक बलात्‍संग के घटना की सूचना पर दिनांक 07.05.2024 को थाना कोतवाली शहडोल में अपराध क्र. 290/2024 धारा 376-D, 376(2)N, 376(DA) भादवि, 5(G), 6 पॉक्‍सो एक्‍ट अज्ञात आरोपियों के विरुद्ध पंजीबद्ध किया गया तथा इनकी गिरफ्तारी के लिए एडीजीपी डीसी सागर द्वारा 30 हजार रूपये का ईनाम उद्घोषित किया गया।
विवेचना टीम द्वारा प्रकरण की विवेचना तत्‍परतापूर्वक करते हुए अज्ञात आरोपियों की सघन पता-तलाश की गई। एडीजीपी शहडोल ज़ोन डी.सी. सागर द्वारा पुलिस अधीक्षक शहडोल कुमार प्रतीक एवं पुलिस अधिकारियों एवं पुलिस बल के साथ जंगल में घटना स्‍थल की सर्चिंग की गई और घटना स्थल का निरीक्षण एवं पर्यवेक्षण कर पुलिस अधीक्षक शहडोल एवं अनुसंधान टीम को अपराध के अनुसंधान में वैज्ञानिक, फोरेंसिक, सायबर फोरेंसिक, परिस्थितिजन्‍य साक्ष्‍य आदि के आधार पर अग्रिम कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये। मौके पर पहुँचकर सायबर टीम, डॉग स्‍क्‍वॉड, फोरेंसिंक टीम के द्वारा घटना स्‍थल का निरीक्षण किया गया था।
कोतवाली पुलिस एवं वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा घटना दिनांक को अज्ञात आरोपियों की पता राशि हेतु रात भर लगे रहे। पुलिस द्वारा अथक परिश्रम के बाद सभी अज्ञात आरोपियों को ज्ञात किया और उनकी गिरफ्तारी हेतु पुलिस अधीक्षक शहडोल द्वारा कई टीमें गठित कर सुबह संभावित स्थानों पर दबिश हेतु रवाना की गई। एडीजीपी एवं पुलिस अधीक्षक शहडोल के नेतृत्व में पुलिस द्वारा अथक प्रयासों के फलस्वरूप पुलिस द्वारा 24 घंटे के अंदर सभी फरार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। गिरफ्तारशुदा आरोपी: 1.ऐश्वर्य निधि गुप्ता उर्फ लल्लू गुप्ता पिता स्वामीशरण गुप्ता उम्र 36 वर्ष निवासी ग्राम कल्याणपुर वार्ड क्रमांक 08 शहडोल थाना कोतवाली निला शहडोल, 2. साहिल कुरैशी पिता सहीद कुरैशी उम्र 22 वर्ष निवासी ग्राम कल्याणपुर वार्ड नं. 06 शहडोल, 3. कैलाश उर्फ मन्नू पनिका पिता राजू पनिका उम्र 29 वर्ष निवासी कल्याणपुर वार्ड न. 08 शहडोल, 4. मोह. समीम पिता मोह. अकरम उम्र 18 वर्ष निवासी ग्राम कल्याणपुर थाना कोतवाली जिला शहडोल (म.प्र.), 5. मोह. अफजल अंसारी पिता मोह. फारुख अंसारी उम्र 28 वर्ष निवासी ग्राम कल्याणपुर वार्ड न. 06 शहडोल के निवासी हैं।
आरोपियों की पता तलाश एवं गिरफ्तारी में निरीक्षक उनि उपेन्द्र त्रिपाठी, बृजेन्द्र मिश्रा, सउनि रजनीश तिवारी, रामराज पाण्डेय, सुरेश कुमार, राकेश बागरी, प्र.आर. उमेश तिवारी, मायाराम, बिलाल, दिनेश केवट, शैलेन्द्र पाटले, सुनील शर्मा, सोनी नामदेव, आर. निर्मल मिश्रा, महेश पाठक, धनजी यादव, अतुल शुक्ला, रौनक पंवार, गिरीश मिश्रा, रामराज लोधी एवं सायबर सेल टीम सत्यप्रकाश मिश्रा, हिमवन्त चंद्र मिश्र एवं प्रकाश द्विवेदी की सराहनीय भूमिका रही है।

About The Author

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.