भागलपुर बिहार से शैलेन्द्र कुमार गुप्ता यूपी आजतक
भागलपुर06मई24*भीषण आगजानि के परिणाम स्वरूप करीब 150 से 200 घर चलकर खाक हो गए।
विगत सप्ताह में रंगरा प्रखंड स्थित उसरहिया गांव में भीषण आगजानि के परिणाम स्वरूप करीब 150 से 200 घर चलकर खाक हो गए हैं। इस तबाही के उपरांत लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। रहने से लेकर खाने पीने की समस्या हो रही है ।इस बाबत इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी भागलपुर की टीम दिनांक 5/5/ 2024 को उसे गांव का दौरा किया और आगजनी में पीड़ित गृह स्वामी को त्रिपाल वितरण हेतु 44 लोगों को पर्ची दिया गया। त्रिपाल वितरण का कार्यक्रम आज दिनांक 6/5 /24 को उन पर्ची धारकों को रंगरा थाना बुलाकर सुपुर्द करके किया गया। इस मुहिम में चेयरमैन श्री अशोक युवराजिका जी, वाइस चेयरमैन डॉ अजय कुमार सिंह,स्टेट रिप्रेजेंटेटिव श्री अनुज कुमार सिंह , सचिव श्री प्रवीण कुमार झा एवं रेड क्रॉस सोसाइटी के सदस्य श्री अभिषेक डालमिया ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई ।इस दौरान रंगरा थाना के सहायक थाना इंचार्ज श्री संतोष कुमार जी की भूमिका काबिले तारीफ रही उन्हें उन्होंने चौकीदार को गांव भेज कर सारी प्रक्रिया करने में बहुत मदद किया साथ ही थाने परिसर में त्रिपाल वितरण का आयोजन करने की अनुमति दी। रेड क्रॉस सोसाइटी प्रबुद्धजनों एवं सक्षम लोगों से अनुरोध करती है की आप भीषण आग के चपेट में आए हुए लोगों के मदद के लिए आगे आए और रेड क्रॉस सोसाइटी को खाने का सामग्री त्रिपाल इत्यादि मुहैया कराएं और रेड क्रॉस सोसाइटी के साथ मिलकर उसे बांटने में अपनी भूमिका निभाएं।

More Stories
मथुरा 17 नवंबर 25*OPERATION CONVICTION थाना हाईवे ।*
प्रयागराज 17/11/25*प्रयागराज अपराध बुलेटिन और जनरल समाचार —
मथुरा 17 नवंबर 25* एक अभियुक्त व एक बाल अपचारी को चोरी के एक-एक मोबाइल फोन सहित किया गिरफ्तार ।