कानपुर नगर06मई24*थाना बिठूर अंतर्गत मकसुदाबाद में मिला अज्ञात शव।
थाना प्रभारी बिठूर द्वारा बताया गया कि आज दिनांक 06/05/2024 समय लगभग 13.00 बजे एक अज्ञात शव की सूचना मकसूदाबाद से आई मौके पर जाकर देखा गया तो मकसूदाबाद पंचायत भवन के सामने रिंकू शटरिंग के बगल खाली प्लाट पर एक अज्ञात व्यक्ति का शव जिसकी उम्र लगभग 30 वर्ष मिला है उक्त के संदर्भ में फॉरेंसिक टीम को अवगत करा दिया गया है अन्य विधिक कार्यवाही अमल में लाई जा रही है स्थानीय निवासियों व ग्राम प्रधान तथा अन्य माध्यम से शव के पहचान का प्रयास किया जा रहा है परंतु अब तक शव के बारे में कोई जानकारी प्राप्त नहीं हुई है। कुछ स्थानीय व्यक्तियों द्वारा यह अवश्य बताया गया है कि पिछले दो-तीन दिनों से यह शराब ठेके के आसपास शराब के नसे में घूम फिर रहा था लेकिन कहां का है इसके बारे में किसी को कोई जानकारी नहीं है। कानून एवं व्यवस्था की स्थिति सामान्य है।
More Stories
बाराबंकी5जुलाई25* जनपद न्यायाधीश ने न्यायालय परिसर में किया वृक्षारोपण*
बाराबंकी5जुलाई25*बाराबंकी जेल का औचक निरीक्षण*
लखनऊ5जुलाई25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर लखनऊ की कुछ अति महत्वपूर्ण खबरें