लखनऊ02मई2024*यातायात पुलिस द्वारा की गई कार्यवाही*
लखनऊ, अमित, संवाददाता/जनपद-लखनऊ की यातायात व्यवस्था में नियुक्त यातायात निरीक्षकगण/उप निरीक्षकगण द्वारा वाहन चालकों को प्रतिदिन जागरूक करने के उपरान्त भी यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों के विरूद्ध जनपद के चौराहों/तिराहों पर यातायात पुलिस द्वारा विभिन्न धाराओं में कुल 2245 चालान किए गए, ई-चालानी का विवरण निम्नवत हैः-
1. दो पहिया वाहन पर हेल्मेट ना धारण- 1414
2. नो-पार्किंग का उल्लंघन- 382
3. दोषपूर्ण नम्बर प्लेट- 85
4. रेड लाइट जम्प- 128
5. रांग साईड- 69
6. दो पहिया वाहन पर तीन सवारी- 41
पुलिस उपायुक्त यातायात लखनऊ द्वारा जनसामान्य से अनुरोध किया गया है, कि “यातायात व्यवस्था को सुगम बनाये रखनें हेतु यातायात नियमों का पालन करें तथा यातायात पुलिस का सहयोग करें।”
More Stories
कानपुर नगर7जुलाई25*सीएमओ ने किया सरसौल सामुदायिक स्वा. केंद्र का आकास्मिक दौरा*
नई दिल्ली7जुलाई25*धर्म गुरु दलाई लामा को देश भारत रत्न देने की तैयारी में, अब तक इस प्रस्ताव में 80 सांसद कर चुके हस्ताक्षर*
लखनऊ7जुलाई25*पुनः सील के बावजूद निर्माण और मरम्मत का कार्य जारी, एलडीए और पुलिस बनी बौनी*