कौशाम्बी02मई24*कौशांबी डिस्ट्रिक्ट अंडर 19 चेस चैंपियनशिप 2024 का आयोजन*
*कौशांबी।**जिला शतरंज खेल संघ कौशांबी के तत्वावधान में सेंट जोसेफ स्कूल तेरह मील काजीपुर के प्रांगण में 02/05/2024 को 5 चरणों में की गई जिसके परिणाम निम्न प्रकार से हैं। प्रणव शुक्ला प्रथम स्थान, ओमकार यादव द्वितीय स्थान पर तथा तृतीय स्थान कलश केसरवानी प्राप्त किए हैं। आयु वर्ग 11 में वीर यादव प्रथम स्थान, परी यादव द्वितीय स्थान, तेजस केसरवानी तृतीय स्थान प्राप्त किए हैं। आयु वर्ग 13 में सजल शुक्ला प्रथम स्थान, कार्तिकेय गुप्ता द्वितीय स्थान, आदित केसरवानी तृतीय स्थान प्राप्त किए हैं। आयोजक प्रभात मौर्या ने बताया कि इस प्रतियोगिता में जिले के लगभग 60 खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया है। पुरस्कार वितरण समारोह में मुख्य अतिथि विद्यालय के प्राचार्य फादर रेमंड डी शूजा जी, कौशांबी शतरंज संघ के सचिव राघवेंद्र शुक्ला, मुख्य निर्णायक आदित्य कुमार द्विवेदी द्वारा खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया गया।
More Stories
कानपुर देहात15अक्टूबर25*ग्राम पंचायत सरियापुर में मिशन शक्ति अंतर्गत ग्राम चौपाल का हुआ आयोजन*
अयोध्या15अक्टूबर25*यौमे मजाज पर मुशायरा 18 अक्टूबर को
अयोध्या15अक्टूबर25*पावर लिफ्टिंग प्रतियोगिता में दो भाइयों ने पदक जीत कर रूदौली सहित जिले का मान बढ़ाया