July 4, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

कौशाम्बी02मई24*फौजी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत*

कौशाम्बी02मई24*फौजी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत*

कौशाम्बी02मई24*फौजी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत*

*पिता ने कहा कि पत्नी मानश्री ने अपने बाप और परिजनों यार के साथ मिलकर उसके पुत्र की हत्या की हैं*

*मामला फतेहपुर जनपद के खखरेरू थाना के चिरई गांव का शव अझुवा पहुंचने पर जमकर हुआ हंगामा,फौजी की पत्नी को धक्का मुक्की कर परिजनों ने खदेड़ा*

*अझुवा कौशांबी* आदर्श नगर पंचायत अझुवा वार्ड नंबर 11नेतानगर निवासी एक फौजी की बीती 1 मई को ससुराल में संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई।

फौजी के पिता हरीलाल के अनुसार घनश्याम आर्मी में नायब सूबेदार था जिसकी शादी मनश्री पुत्री श्याम सिंह निवासी किशुन पर चिरई थाना खखरेरू जनपद फतेहपुर में सन 2011 में हुई थी शादी के बाद से ही पत्नी मानश्री के इकलौती होने के कारण ससुराल में ही रहकर गुवाहाटी में सर्विस करता था मार्च 2024 में छुट्टी पर घर आया था उसके ससुर श्याम सिंह एवम मानसिंह ,कमलेश सिंह ,धर्मेंद्र सिंह साजिश के तहत घनश्याम की सेलरी हथियानी का प्रयास करते रहते थे बीती शाम श्याम सिंह ने सूचना दिया कि उसका पुत्र घनश्याम की तबियत खराब है मौके पर जब वह परिजनों शहजादे वा शिवम के साथ पहुंचे तो देखा उसके पुत्र को मारपीट ,गला दबाकर हत्या कर फांसी पर लटका दिए है घनश्याम की पत्नी मानश्री ने अपने बाप और यार के साथ मिलकर उसके पुत्र की हत्या की हैं इतने में ही श्याम सिंह,कमलेश,मानसिंह आदि गाली गलौज करने लगे। मौके पर पुलिस पहुंची और शव को पोस्टमार्टम को भेज दिया आज 2 मई को जब शव अझुवा पहुंचा तो परिजनों में कोहराम मच गया मौके पर मृतक फौजी की पत्नी परिवार दर्जनों महिलाओं के साथ अझुवा पहुंची तो फौजी के परिवार की महिलाओं ने धक्का मुक्की करते हुए खदेड़ दिया मौके पर अझुवा चौकी पुलिस और अतिरिक्त निरीक्षक मौके पर पहुंचकर बीच बचाव किया है फौजी की पत्नी और महिलाओं को मौके से वापस भेज दिया गया है,खबर लिखे जाने तक फौजी का अंतिम संस्कार नहीं किया जा सका है।मां बाप ,परिजन चीख चीख कर हत्या किए जाने का आरोप लगाते रहे हैं।

Taza Khabar

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.