December 4, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

औरैया15सितम्बर*डीएम के निर्देश पर सरकारी भूमि से हटवाया अवैध कब्जा*

औरैया15सितम्बर*डीएम के निर्देश पर सरकारी भूमि से हटवाया अवैध कब्जा*

औरैया15सितम्बर*डीएम के निर्देश पर सरकारी भूमि से हटवाया अवैध कब्जा*

*बिधूना,औरैया।* विकासखंड बिधूना की ग्राम पंचायत बिमटामऊ के प्रधान हाकिम सिंह भदौरिया द्वारा जिलाधिकारी से की गई शिकायत पर जिलाधिकारी के निर्देश पर बुधवार को उप जिलाधिकारी व राजस्व कर्मियों व पुलिस मौजूदगी में जेसीबी मशीन से अवैध कब्जेदारो का अतिक्रमण हटा दिया गया है।
ग्राम पंचायत बिमटामऊ के प्रधान हाकिम सिंह भदौरिया द्वारा जिलाधिकारी से शिकायत की गई की थी कि ग्राम पंचायत की सरकारी ऊसर भूमि संख्या 448 398 पर नौंगवा निवासी राधेश्याम पूरन सिंह श्री नारायण आज झोपड़ी डालकर अवैध रूप से कब्जा जमाए हुए हैं और अब पक्के मकान बनाने की भी कार्रवाई शुरू कर दी गई है। प्रधान द्वारा उक्त भूमि को कब्जा मुक्त कराने के अनुरोध पर जिलाधिकारी के निर्देश पर उपजिलाधिकारी बिधूना राशिद अली वा राजस्व कर्मियों के साथ पुलिस की मौजूदगी में जेसीबी मशीन लगाकर अवैध अतिक्रमण ध्वस्त कर अवैध कब्जेदारों का कब्जा हटा दिया गया है। इस अवैध कब्जा हटाने के दौरान कब्जेदारों द्वारा मौके पर काफी हंगामा भी मचाया गया लेकिन पुलिस के आगे उसकी एक नहीं चली।