May 8, 2024

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

औरैया15सितम्बर*यूपीआजतक न्यूज़ से औरैया की खास खबरे

औरैया15सितम्बर*यूपीआजतक न्यूज़ से औरैया की खास खबरे

[15/09, 7:35 PM] Ram Prakash Sharma: *21 को होगी दुकानों की नीलामी*

*औरैया।* अपर जिलाधिकारी रेखा चौहान ने सर्वसाधारण को सूचित किया है कि कलेक्ट्रेट मुख्यालय ककोर परिसर में स्थित जलपान गृह व पांच दुकानों की नीलामी आगामी 21 सितंबर को मुख्यालय ककोर के सभाकक्ष में अपराह्न 2 बजे होगी। नीलामी की नियम और शर्तें कार्यालय से प्राप्त की जा सकती हैं।
[15/09, 7:35 PM] Ram Prakash Sharma: *फसलों को कीटों और रोगों से मिलेगी निजात*

*औरैया।* जिला कृषि रक्षा अधिकारी शैलेंद्र कुमार वर्मा ने किसानों को सूचित किया कि हमेशा मौसम में परिवर्तन होने के कारण बोई जाने वाली समस्त फसलों में विभिन्न कीट/ रोगों के प्रकोप का घनत्व बढ़ जाता है। जिसके निवारण हेतु कृषि विभाग द्वारा संचालित सहभागी फसल निगरानी एवं निदान प्रणाली पीसीएसआरएस के अंतर्गत कृषक भाई अपनी फसलों में लगने वाले कीट/रोग एवं अन्य समस्या का फोटोग्राफ, कारण अपने मोबाइल द्वारा मोबाइल नंबर 9452247111, 9452257111 पर एसएमएस अथवा व्हाट्सएप द्वारा या विभागीय पोर्टल पर समस्या का विवरण बताकर 48 घंटे के अंदर समाधान प्राप्त कर सकते हैं। समस्या निदान में कृषि विभाग, केवीके एवं कृषि विश्वविद्यालय के समन्वय से निदान करने की व्यवस्था है।
[15/09, 7:35 PM] Ram Prakash Sharma: *2022 में भी प्रदेश में बनेगी भाजपा सरकार योगी होंगे मुख्यमंत्री- सतीश पाल*

*बिधूना,औरैया।* बिधूना विधानसभा क्षेत्र के बदनपुर पुर्वादला डोडापुर किशनपुर समेत कई गांवों में जनसंपर्क करने के बाद बिधूना कस्बे में भाजपा नेता एवं पूर्व दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री सतीश पाल ने पत्रकारों के साथ बातचीत करते हुए कहा है कि 2022 के विधानसभा चुनाव में उत्तर प्रदेश में भाजपा की सरकार बनेगी और योगी आदित्यनाथ मुख्यमंत्री होंगे। उन्होंने कहा कि 2022 का विधानसभा चुनाव बहुत महत्वपूर्ण है क्योंकि इसमें भाजपा विकास और अमन चैन के मुद्दे पर चुनावी समर में उतर रही है जबकि विपक्षी दलों के पास कोई मुद्दा ही नहीं है। पूर्व राज्य मंत्री श्री पाल ने कहा कि वह बिधूना विधानसभा क्षेत्र से वर्ष 2002 और 2007 में चुनाव लड़ चुके हैं और जनता ने उन्हें सम्मानजनक मत भी प्रदान किए । इस बार भी वह भाजपा से दावेदार और इसी के चलते क्षेत्र में उनका निरंतर जनसंपर्क अभियान चल रहा है और फिर भाजपा आलाकमान जिसे भी क्षेत्र से प्रत्याशी बनाएगी उसका वह सहयोग करेंगे। उन्होंने कहा कि उनके द्वारा बिधूना क्षेत्र को अपनी कर्म स्थली बनाकर निरंतर लोगों की समस्याओं के निराकरण के लिए प्रयास किया जा रहा है और इसी के बलबूते क्षेत्र की जनता उन्हें अपार प्यार देती है।
[15/09, 7:49 PM] Ram Prakash Sharma: *शासनादेश व बजट के बावजूद नहीं पहुंची किताबें-*

*सहार,औरैया।* सहार ब्लॉक में बीआरसी पर पुस्तकें आ गईं हैं लेकिन विद्यालयों में नहीं पहुंच रहीं जबकि किताबो को विद्यालयों तक पहुंचाने के लिए शासन से बजट भेजा गया है।बीआरसी के अधिकारियों द्वारा शिक्षकों पर अनावश्यक दबाव डाला जा रहा है कि किताबें बीआरसी व संकुल से स्वयं उठाएं।ऐसे में प्रश्न यह उठता है कि विद्यालय तक पुस्तकें पहुंचाने के लिए भेजे जाने वाला बजट किस मद में व्यय होगा। विद्यालयों में एमडीएम के तहत भोजन व्यवस्था प्रारम्भ है लेकिन डीलरों का कहना है कि बच्चों के लिए राशन नही भेजा गया।ऐसे में शिक्षक परेशान हैं कि बिना राशन के भोजन व्यवस्था कैसे चलाएं। राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ जिला महामंत्री ने खण्ड शिक्षा अधिकारी से अनुरोध किया कि शिक्षक समस्याएं शीघ्र हल हों तथा विद्यालय निरीक्षण में पुस्तक न मिलने पर जिम्मेदारी शिक्षकों की न मानी जाए।

About The Author

Taza Khabar