July 8, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

बाराबंकी 29 अप्रैल 24*हथकरघा से बने कपड़ों की जानकारी लेने बड़ागांव पहुंची नीदरलैंड की राजदूत

बाराबंकी 29 अप्रैल 24*हथकरघा से बने कपड़ों की जानकारी लेने बड़ागांव पहुंची नीदरलैंड की राजदूत

खबर न (5)

बाराबंकी 29 अप्रैल 24*हथकरघा से बने कपड़ों की जानकारी लेने बड़ागांव पहुंची नीदरलैंड की राजदूत

मसौली-बाराबंकी। सोमवार को कस्बा बड़ागाव पहुंची निदरलैंड की राजदूत मैरी लुईसा जैराडर्स ने हथकरघा उद्योग से जुड़े लोगो से मिलकर कपड़ा उत्पादन की जानकारी ली। निदरलैंड से आये समन्वयक शरद कुमार एव श्री पंचमदास ऑर्गेनिक खादी ग्रामोद्योग सेवा संस्थान की अध्यक्ष रिचा सक्सेना एव रुद्राश कश्यप के साथ आयी राजदूत मैरी लुईसा जैराडर्स ने बड़ागाव निवासी मूतलिब अंसारी एव मतीन अंसारी के घर पहुंच हाथ से चलाये जा रहे करघा को देखा तथा बुनाई एव रंगाई की जानकारी ली। सूती कपड़े की बुनाई कर रही मतीन अंसारी के घर की महिलाओ से संवाद करते हुए उत्पादन एव लागत की जानकारी ली तथा सुत की उपलब्धता की जानकारी ली। राजदूत ने मूतलिब अंसारी के घर तैयार कपड़ो को देखा तथा गाँवों के बच्चो के साथ सेल्फी ली।

Taza Khabar

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.