ब्रेकिंग
जौनपुर28अप्रैल24*जौनपुर में सपा विधायक अभय सिंह का बयान
जौनपुर।
सपा विधायक अभय सिंह ने धनंजय सिंह को लेकर दिया बयान।
उत्तर भारत का सबसे बड़ा डॉन है धनंजय सिंह-अभय सिंह
धनंजय सिंह हमेशा क्षत्रियों के खिलाफ रहे हैं कभी किसी ठाकुर नेता को आगे बढ़ने नहीं दिया।
हमेशा यादव और पिछड़ी जाती के लोगो के साथ दिया है।
बीएसपी कैंडिडेट श्रीकला सिंह के पति हमेशा ठाकुर का विरोध किया।
धनंजय सिंह नहीं चाहते हैं कि कोई ठाकुर आगे डिवेलप न करना पाए।
जौनपुर के शिवापार इलाके में निजी कार्यक्रम में पहुंचे थे अभय सिंह,
कितने लोगों के मंगलसूत्र सिंदूर मां की आँचल को सुना किया-उनका क्या होगा–
पीएम मोदी और योगी की तारीफ में बताया राष्ट्र विकास के साथ।
सनातन की बुराई करने वालों के साथ नहीं हूँ।
जहां भगवान राम का सम्मान नहीं वहां हम नहीं–
राष्ट्रीय के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव से क्रॉस वोटिंग के बाद एक बार भी अभी तक बात नहीं हुई–अभय सिंह
— लोकसभा चुनाव को लेकर दिया बड़ा बयान।
देश में दो ही लहर चल रहा है बीजेपी को बंपर तरीके से जिताने की दूसरी और जोरदार तरीके से हटाने की।
सपा छोड़ने के सवाल पर कहा कि–
समय आने पर आपको आपको जानकारी मिल जाएगी।
More Stories
*दिल्ली07अगस्त25 – नेता विपक्ष राहुल गांधी की प्रेसवार्ता*
केरल07अगस्त25*खराब सड़कों के लिए जनता से टोल नहीं वसूला जा सकता केरल हाईकोर्ट ने टोल वसूली पर लगाई रोक
लखनऊ07अगस्त25*उप्र सरकार की कैबिनेट में 19 अहम प्रस्तावों पर चर्चा के साथ ही दो सप्लीमेंटरी प्रस्तावों पर हुई चर्चा