कौशाम्बी27अप्रैल24*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर खास खबरें
[27/04, 6:23 pm] +91 98203 71177: *पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी आज पश्चिम बर्धमान के दुर्गापुर में अपने हेलीकॉप्टर पर चढ़ने के दौरान सीट लेते समय फिसलकर गिर गईं। उन्हें कथित तौर पर मामूली चोट लगी है। उन्होंने आसनसोल की अपनी आगे की यात्रा जारी रखी।*
[27/04, 6:50 pm] Anil: *मुरझाए कमल को फिर से खिलाने के लिए एक-एक कार्यकर्ता को दिए गए निर्देश*
*जिला पंचायत सदस्यों के घर गिराए जाने सहित तमाम मामलों को लेकर मुरझाया दिखाई पड़ रहा है कमल का फूल*
*कौशांबी* क्षेत्र में भाजपा नेताओं के तानाशाह आतंक अत्याचार और गुरूर के चलते कमल मुरझा गया है इस बात का एहसास पार्टी के प्रत्याशी सांसद विनोद सोनकर को भी हो चुका है जिससे विनोद सोनकर ने एक-एक कार्यकर्ता को निर्देश दिया है कि कमल के फूल को फिर से खिलाए यदि कमल का फूल पहले से खिल रहा होता तो सांसद प्रत्याशी विनोद सोनकर को कमल का फूल खिलाने के लिए एक-एक कार्यकर्ताओं को निर्देश न देना पड़ता
सांसद प्रत्याशी विनोद सोनकर के निर्देश के बाद कुछ कार्यकर्ताओं मुरझाए कमल के फूल को फिर से खिलाने के लिए मतदाताओं से संपर्क करने लगे हैं लेकिन तमाम ऐसे कार्यकर्ता पदाधिकारी है जो मुरझाए कमल के फूल को खिलाने की बात तो छोड़िए उसकी और देखना नहीं चाह रहे हैं कई माननीयों का चुनाव प्रचार में दिलचस्पी नहीं दिखाई पड़ रही है और वह सांसद प्रत्याशी विनोद सोनकर के कार्यक्रम से दूर भाग रहे हैं जिससे लोकसभा चुनाव में कमल का फूल फिर से खिल पाएगा या मुरझाया ही रह जाएगा इस बात को लेकर मतदाताओं के बीच में तेजी से चर्चा हो रही
कमल का फूल मुरझाने के पीछे प्रमुख कारण में दुर्गा देवी इंटर कॉलेज के 100 करोड़ की जमीन कब्जा करना भवन्स मेहता अस्पताल की 100 करोड़ कीमत की जमीन कब्जा करना कार्यकर्ताओं से सीधे मुंह बात ना करना जिले में अपराध अत्याचार से आम जनता का पीड़ित होना चुनाव जीतने के बाद लापता हो जाना पराए लोगों से नजदीकी और अपने लोगों से दूर भागना प्रमुख कारण बताया जा रहा है इतना ही नहीं कार्यकर्ताओं के दुख दर्द में उनकी सुनवाई नहीं हुई है चारों तरफ भ्रष्टाचार चरम पर रहा है अधिकारी तानाशाही पर उतर आए थे माफिया अपराधी खुलेआम आम जनता का शोषण कर रहे थे जिला पंचायत सदस्यों का विरोध करना और उनके घर बुलडोजर लगाकर गिरा देना सहित तमाम ऐसे मामले हैं जिससे कमल का फूल मुरझाया दिखाई पड़ रहा है
[27/04, 6:51 pm] +91 99562 82731: *सड़क सुरक्षा पखवाड़ा के अन्तर्गत बस, ट्रक, टेंम्पो टैक्सी यूनियन के पदाधिकारियों के साथ बैठक*
*कौशाम्बी* सहाययक संभागीय परिवहन अधिकारी तारकेश्वर मल्ल द्वारा शनिवार को कार्यालय कक्ष में सड़क सुरक्षा पखवाड़ा माह के अन्तर्गत बस, ट्रक, टेंम्पो तथा टैक्सी यूनियन के पदाधिकारियों, चालकों एवं परिचालकों के साथ बैठक की गई।
बैठक में सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी ने उपस्थित सभी पदाधिकारियों, चालकों एवं परिचालकों से कहा कि सड़क सुरक्षा नियमों का अनुपालन किया जाय। उन्होंने जनपद में 20 मई को होने वाले मतदान के प्रति लोगों को जागरूक किया तथा अपने मताधिकार का प्रयोग करने एवं आस-पास के लोगों को भी मतदान के प्रति जागरूक करने का आवाह्न किया व वाहनों पर स्टिकर लगवानें की भी अपील की।इस अवसर पर यातायात निरीक्षक, संभागीय निरीक्षक (प्राविधिक), यूनियन के पदाधिकारीगण, कार्यालय स्टाफ़ एवं आम-जनमानस उपस्थित रहें
[27/04, 7:22 pm] +91 96216 39625: *कौशाम्बी के लोगो को जयपुर, मथुरा, बालाजी खाटू श्याम जाने के लिए मिल गई प्रयागराज बीकानेर एक्सप्रेस*
*कौशाम्बी।**जिले के लोगो को जयपुर, मथुरा, बालाजी खाटू श्याम जाने के लिए प्रयागराज बीकानेर एक्सप्रेस मिल गई है। शुक्रवार से सिराथू में ट्रेन का स्टॉपेज शुरू हो गया है। अब कौशाम्बी जनपद के लोगो को इस ट्रेन को पकड़ने के लिए प्रयागराज जाने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी।
रेल मंत्रालय के पत्र के आदेश के क्रम में प्रयागराज से बीकानेर और बीकानेर से प्रयागराज जाने वाली ट्रेन 20404 व 20403 का स्टॉपेज शुक्रवार से सिराथू रेलवे स्टेशन पर शुरू हो गया है। सुबह 3.25 बजे ट्रेन का पहला स्टॉपेज हुआ है। अब कौशाम्बी के लोग सिराथू रेलवे स्टेशन से जयपुर, मथुरा, बालाजी खाटू श्याम जाने के लिए ट्रेन पकड़ सकते हैं।
[27/04, 7:22 pm] +91 96216 39625: *रास्ता भटककर ट्रेन से भरवारी पहुंची युवती, शोहदे कर रहे थे परेशान, पुलिस ने पूछताछ कर परिजनो को सौंपा*
*कौशाम्बी।**जिले के भरवारी कस्बे में ट्रेन से उतरी युवती को कुछ लड़के परेशान कर रहे थे। मोहल्ले के लोगो ने देखा तो लडको को भगाया और पुलिस को सूचना दी। सूचना पाकर पहुंची भरवारी चौकी पुलिस ने युवती से पूछताछ की और युवती के परिजनों को इसकी सूचना दी। परिजन युवती को लेने के लिए भरवारी के लिए निकल चुके थे।
मामला कोखराज थाना क्षेत्र के भरवारी कस्बे का है जहा संस्कृत महाविद्यालय के पास एक 20 वर्षीय युवती बैठी रो रही थी।युवती के पास कुछ लड़के खड़े थे और उसे परेशान कर रहे थे। तभी पास के दुकानदारों ने देखा तो उन्हें कुछ आशंका हुई। लोगो ने लडको को भगाकर युवती से पूछताछ की और उसकी सूचना भरवारी चौकी पुलिस को दी।
सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने युवती से पूछताछ की और उसके परिजनो को इसकी जानकारी दी। परिजनो ने बताया कि युवती प्रयागराज के सोराव की है और इसकी मानसिक स्थिति अच्छी नहीं है और वह पता नही कैसे यहां पहुंच आई है। पुलिस की सूचना पर परिजन उसे लेने के लिए प्रयागराज से भरवारी पहुंचे। लड़की को डायल 112 की महिला सिपाहियो ने अपने साथ भरवारी चौकी ले गई और परिजनो के आने पर उन्हें सौप दिया।
More Stories
लखनऊ29सितम्बर25*उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने शिया धर्मगुरु मौलाना यासूब अब्बास से की मुलाक़ात*
लखनऊ29सितम्बर25*यूपीआजतक न्यूज़ चैनल पर लखनऊ की कुछ महत्वपूर्ण खबरें
बाँदा29सितम्बर25*अष्टमी पर मंदिरों में उमड़ी भक्तों की भीड़, कन्या भोज और हवन का आयोजन*