October 26, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

कौशाम्बी26अप्रैल24*बाइक सवार को बचाने के चक्कर मे पलटी ऑटो पिता पुत्र घायल*

कौशाम्बी26अप्रैल24*बाइक सवार को बचाने के चक्कर मे पलटी ऑटो पिता पुत्र घायल*

कौशाम्बी26अप्रैल24*बाइक सवार को बचाने के चक्कर मे पलटी ऑटो पिता पुत्र घायल*

*कौशाम्बी* बारा कनेली ब्लॉक के कौशाम्बी थाना अंतर्गत दुल्हनियापुर गांव के पास गुरुवार की रात्रि लगभग 11 बजे एक ऑटो बाइक सवार को बचाने के चक्कर मे अनियंत्रित होकर पलट गया। इस हादसे मे ऑटो पर सवार पिता पुत्र घायल हो गए जब कि इसी ऑटो में बैठा मे तीसरा व्यक्ति बाल -बाल बच गया। मिली जानकारी के अनुसार बारा ब्लॉक के कोरॉव खास गॉव के रहने वाले लालता प्रसाद पुत्र छेदी लाल अपने पुत्र जीतेन्द्र कुमार के साथ ऑटो मे बैठकर किसी वैवाहिक कार्यक्रम मे सम्मिलित होने जा रहे थे। अचानक दुल्हनिया पुर के पास एक तेज रप्तार अनियंत्रित दोपहिया वाहन को बचाने के चक्कर मे इनका ऑटो पलट गया जिससे पिता पुत्र दोनों घायल हो गए। उसी ऑटो मे बैठा तीसरा व्यक्ति जो साफ साफ बच गया था, समझदारी दिखाते हुए तत्काल 108 एम्बुलेंस को कॉल किया। सूचना पाकर पहुंची एम्बुलेंस ने दोनों घायलों को सीएचसी कनेली मे भर्ती करवाया जहाँ से लालता प्रसाद की गंभीर स्थिति को देखते हुए डॉक्टर्स ने 108 एम्बुलेंस द्वारा जिला अस्पताल मंझनपुर रेफर कर दिया।

Taza Khabar