May 8, 2024

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

लखनऊ26अप्रैल24*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर शाम 7.30 बजे की बड़ी खबरें...................*

लखनऊ26अप्रैल24*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर शाम 7.30 बजे की बड़ी खबरें……………….*

लखनऊ26अप्रैल24*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर शाम 7.30 बजे की बड़ी खबरें……………….*

➡लखनऊ- दूसरे चरण की वोटिंग पर अखिलेश यादव का बयान, दूसरे चरण ने तस्वीर और साफ़ कर दी है-अखिलेश, दूसरे चरण में ये अजब रुझान देखने को मिला है, अबकी बार, भाजपा साफ़- अखिलेश यादव, ‘भाजपा की ऐतिहासिक हार की पुख्ता बात फैल चुकी है’

➡लखनऊ- एलडीए बिल्डर से लेगा 100 करोड़ की जमीन, गलत तरीके से समायोजित की गई थी जमीन, बिल्डर का पक्ष सुनने के बाद LDA वीसी का आदेश, समायोजित 6070 वर्ग मीटर जमीन वापस लेगा LDA, जमा विकास शुल्क लौटाने का LDA वीसी का आदेश, गोमतीनगर विस्तार के सेक्टर 4 का है मामला.

➡लखनऊ- लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण का मतदान खत्म, यूपी में 8 लोकसभा सीटों पर शांतिपूर्ण मतदान हुआ, अलीगढ़,अमरोहा, बागपत, बुलंदशहर में हुआ मतदान, मथुरा,मेरठ,गाजियाबाद,गौतमबुद्धनगर में हुआ मतदान

➡मुरादाबाद- CM योगी आदित्यनाथ का कांग्रेस पर गंभीर आरोप, ‘कांग्रेस ने अपने घोषणा पत्र में 2 बातें और कहीं है’, विरासत टैक्स के साथ एक बात और कही है-सीएम, ‘कांग्रेस ने कहा है अल्पसंख्यकों को खाने की खुली छूट देंगे’, यानी कांग्रेस गोकशी की छूट देने जा रही है- सीएम, ये भारत की आस्था के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं-सीएम, इसको हिंदुस्तान स्वीकार नहीं करेगा-सीएम योगी

➡लखनऊ- बुलेट चोरी का सीसीटीवी फुटेज आया सामने,गोमती नगर क्षेत्र में घर के बाहर खड़ी बुलेट चोरी ,बुलेट को आसानी से चोर ने चोरी कर लिया , घटना पास में लगे सीसीटीवी कैमरे में दर्ज हुई.

➡कौशाम्बी- कौशांबी में आचार सहिंता की उड़ी धज्जियां , कई लोगों के बीच बांटा जा रहा है रूपया , बसपा पदाधिकारी खुलेआम बांट रहे रूपया, रूपया बांटते वीडियो मीडिया के कैमरे में कैद, मूरतगंज में बसपा की जनसभा में बांटा गया रुपया, बसपा नेता आकाश आनंद जनसभा करने पहुंचे थे, संदीपन घाट थाने के चंदवारी मूरतगंज का मामला.

➡मुरादाबाद- CM योगी आदित्यनाथ का कांग्रेस पर गंभीर आरोप, कांग्रेस ने अपने घोषणा पत्र में 2 बातें और कहीं है, विरासत टैक्स के साथ एक बात और कही है-सीएम, कांग्रेस ने कहा है अल्पसंख्यकों को खाने की खुली छूट देंगे, यानी कांग्रेस गोकशी की छूट देने जा रही है- सीएम, ये भारत की आस्था के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं-सीएम, इसको हिंदुस्तान स्वीकार नहीं करेगा-सीएम योगी

➡सहारनपुर- खेत में बिजली का तार टूटकर गिरने से फसल जली, किसानों की 200 बीघा गेहूं की फसल जलकर राख़, सूचना के बाद विद्युत विभाग के अधिकारी नहीं पहुंचे, पीड़ित किसानों ने सरकार से उचित मुआवजे की मांग की, सहारनपुर के नकुड़ ब्लॉक के अंतर्गत खेतों में लगी आग.

➡महोबा- PRD महिलाकर्मी, महिला वकील के बीच मारपीट , पीआरडी महिला ने महिला वकील से ली थी नगदी, महिला अधिवक्ता से ली थी 25000 की नगदी, रुपये मांगने पर महिला PRD पर मारपीट का आरोप, शहर कोतवाली के जिला न्यायालय परिसर की घटना.

➡संतकबीरनगर- डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक संतकबीरनगर पहुंचे, विभिन्न दलों से आये लोग बीजेपी में हुए शामिल, BJP प्रत्याशी प्रवीण निषाद के समर्थन में जनसभा, कांग्रेस के भ्रष्टाचार को कौन भूल सकता है- ब्रजेश, कांग्रेस पूरी तरह भ्रष्टाचार का दलदल है- ब्रजेश, यूपी को भ्रष्टाचार, माफिया मुक्त बनाया- ब्रजेश, विकास का पहिया तेजी से आगे बढ़ रहा- ब्रजेश.

➡रायबरेली में भीषण अग्निकांड , खेतों में लगी आग गांव में पहुंची, आधा दर्जन घरों को आग ने चपेट में लिया, 3 घरों में रखे सिलेंडर में हुआ भीषण ब्लास्ट, हरचंदपुर थाना क्षेत्र के मंझिगवां हरदोई की घटना.

➡बागपत- RLD नेता कुलदीप उज्जवल और पुलिस की नोकझोंक, पुलिस पर लगाया NDA के खिलाफ पार्टी बनने का आरोप,पुलिस से नोकझोंक करते वीडियो हुआ वायरल , बागपत के मऊ गांव के पोलिंग बूथ पर हुआ हंगामा

➡दिल्ली – बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ आरोप अब तय होंगे, कोर्ट ने सांसद बृजभूषण की याचिका खारिज कर दी, अब कोर्ट में उनके खिलाफ चार्जशीट पर आरोप तय होंगे, महिला पहलवानों द्वारा दायर यौन उत्पीड़न मामला, पूर्व WFI अध्यक्ष बृज भूषण सिंह की याचिका खारिज हुई, बृजभूषण ने दावा किया घटना के दिन वह भारत में नहीं थे.

➡दिल्ली- SC के फैसले पर केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर का बयान, RJD,INDI गठबंधन के लोगों को गहरा झटका लगा-ठाकुर, इन्होंने दशकों तक गरीबों का अधिकार छीना है- ठाकुर, इन्होंने बैलट पेपर लूटकर गरीबों का अधिकार छीना है, इसलिए वे EVM को हटाना चाहते हैं- अनुराग ठाकुर , मतपेटियों को लूटने का इरादा रखने वालों को झटका, सुप्रीम कोर्ट के फैसले से उनके सपने चूर-चूर हो गए
————————————————————————————

About The Author

Taza Khabar