अलीगढ़24अप्रैल24*एक्सट्रनल बीम रेडियोथेरेपी मशीन द्वारा जेएन मेडिकल कालिज में कैंसर रोगियों का उपचार प्रारंभ
अलीगढ़ से शिवानी जैन एडवोकेट की रिपोर्ट यूपीआजतक
अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के जेएन मेडिकल कालिज के रेडियोथेरेपी विभाग में स्थापित एक्सट्रनल बीम रेडियोथेरेपी मशीन द्वारा कैंसर रोगियों का उपचार प्रारंभ हो गया है । रेडियोथेरेपी विभाग के अध्यक्ष प्रोफेसर मोहम्मद अकरम ने बताया है कि विभाग में नई मशीन की स्थापना से कैंसर रोगियों के लिए रेडिएशन की सुविधा बहाल हो गई है और अब कैंसर रोगियों को अलीगढ़ से दिल्ली , आगरा या बाहर अन्य स्थापनों पर नहीं जाना पड़ेगा और अब जेएन मेडिकल कालिज ही उनको उपचार सुविधा उपलब्ध हो सकेगी । उन्होंने बताया कि गत कुछ समय से मशीन की स्थापना का कार्य चल रहा था जो अब पूर्ण हो गया है ।
More Stories
अयोध्या2ओO *टेढ़ी बाजार से पोस्ट ऑफिस तक मार्ग होगा चौड़ा*
मिर्जापुर: 13जुलाई 25 *बरिया घाट पर कांवरियों को 19 जुलाई को शाम 4:00 बजे से किया जाएगा नाश्ते का वितरण*
मिर्जापुर: 13जुलाई 25 *तहसील सदर में कुल 14 बाढ़ चौकियां स्थापित की गई*