कौशाम्बी21अप्रैल24*बारात के दौरान जमकर चले लाठी डंडे*
*कौशाम्बी* सैनी कोतवाली क्षेत्र में बारात के दौरान गाड़ी हटाने को लेकर विवाद हो गया,विवाद के दौरान जमकर लाठी डंडे चले है और जमकर मारपीट हुई बाइक से आए दबंगो ने बारातियों को दौड़ा दौड़ा कर पीटा,दबंगो ने बारात की चार गाड़ियों मे तोड़फोड़ भी की,लाठी डंडो से लैस बाइक सवारों ने जमकर तांडव किया है,गाड़ी मे बैठें कई बाराती गंभीर रूप से घायल हो गए।घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलो को अस्पताल भेजा,जहा एक की हालत गंभीर बनी हुई है,मारपीट और लाठी डंडों के बीच कई बारातियों ने गाड़ियों से उतर कर भाग कर अपनी जान बचाई है।
जानकारी के मुताबिक सैनी कोतवाली क्षेत्र के लुकिया गांव में मंझनपुर के टेवा से बारात आई थी, बरात के दौरान डीजे चल रहा था,जिससे गाडियों की लंबी लाइन लग गई थी,कुछ लोगो ने गाड़ी हटाने को कहा तो विवाद शुरू हो गया,बाइक से रहे दबंगो ने कई बरातियों को लाठी डंडों से जमकर पीटा,कई गाड़ियों के शीशे भी तोड़ दिए,जिसमे कई बराती घायल हो गए।सूचना पर पहुंची पुलिस ने कई लोगो को हिरासत मे ले लिया है और पूछताछ में जुटी हुई है।वही घायलों का जिला अस्पताल में इलाज किया जा रहा है।

More Stories
लखनऊ27अक्टूबर25*यूपीआजतक न्यूज चैनल के लिए शाम 7 बजे की बड़ी खबरें……………….*
प्रयागराज27अक्टूबर25* जय सहस्त्रबाहु! भव्य जन्मोत्सव की अनुपम छटा!
बल्लभगढ़27अक्टूबर25*महाराजा अग्रसेन पार्क में “सूरज देव के अरघ दियाए लागल… कोसिया भराये लागल !!”