सहारनपुर21अप्रैल24*ग्राम सहजवा निवासी गौरव हत्याकांड*
*🔷थाना रामपुर मनिहारान प्रभारी नरेंद्र कुमार शर्मा ने अपनी पुलिस टीम के सहयोग पकड़ा शातिर हत्यारा*
*🔷कल ग्राम सहजवा में लाठी,डंडे,सरिया,बिस्सौली एवम कुल्हाड़ी से प्राण घातक हमला कर युवक को मोंत के घाट उतारने वाला सोनी गिरफ्तार*
*🔷छह-सात लोगों ने मिलकर पिता प्रदीप एवम पुत्र गौरव पर किया था जानलेवा हमला*
*सहारनपुर*/
ग्राम सहजवा निवासी गौरव हत्याकांड की गुत्थी आज थाना रामपुर मनिहारान प्रभारी नरेंद्र कुमार शर्मा ने अपनी पुलिस टीम के सहयोग से सुलझाते हुए एक हत्यारे सोनू पुत्र गिरीराज को किया गिरफतार,जबकि इसके अन्य साथी अभी भी फरार है।आपको बता दें,कि पुरानी रंजिश के कारण सहजवा निवासी गौरव पर गांव के ही सोनी पुत्र गिरीराज निवासी ग्राम सहजवा व अन्य 6-7 लोगों ने लाठी डंडों,कुल्हाडी बिसौल्ली से लेंस होकर कल प्राण घातक हमला बोल दिया था,बेटे को बचाने के चक्कर में पिता प्रदीप भी घायल हो गया था,घायल दोनों बाप बेटो को जैसे हस्पताल ले जाया गया,तो हस्पताल पहुंचते ही घायल गौरव ने दम तोड दिया,जबकि घायल प्रदीप का इलाज अभी भी हस्पताल मे जारी है।घटना सूचना मिलते ही थाना रामपुर मनिहारान प्रभारी नरेंद्र कुमार शर्मा भारी पुलिस बल के साथ मोके पर थे,जबकि हमलावर मोके से पहले ही फरार हो चुके थे,जिनकी तलाश में पुलिस की दबिशे लगातार जारी थी।जबकि घटना की सूचना मिलते ही एसपी सिटी अभिमन्यु मांगलिक भी मोके पर थे,जिस सम्बन्ध में उन्होंने एक बाईट के माध्यम से भी जानकारी दी थी।इस हत्याकांड को लेकर हरकत में आए इंस्पेक्टर रामपुर मनिहारान नरेंद्र कुमार शर्मा ने एक टीम का गठन कर हत्यारों की तलाश में लगा दी एवम स्वम भारी पुलिस बल के साथ हत्यारो की तलाश में लग गए।आज इंस्पेक्टर नरेंद्र कुमार शर्मा को जैसे ही सूचना मिली,कि एक हत्यारा सोनी गांव उमाहीकला के पास से गुजरने वाला है,तो इंस्पेक्टर नरेंद्र कुमार शर्मा ने अपनी पुलिस टीम उपनिरीक्षक राजेंद्र सिंह सहित अन्य पुलिस दल के साथ मोर्चा सम्हालते हुए अभियुक्त सोनी को पकड़ लिया।जबकि इसके अन्य साथियों की तलाश भी लगातार जारी है।आपको बता दें,कि पकड़े गए अभियुक्त सोनी ने गौरव की हत्या कारण पुलिस को बताते हुए कहा,कि वह काफी समय से पिता पुत्र से बदला लेना चाहता था,और मोका मिलते ही बदला ले भी लिया।फिलहाल पकड़े गए अभियुक्त सोनी का आईपीसी धारा 147/148/149/452/302/307/34/120-बी एवम 323 के मामला पंजीकृत कर जेल भेज दिया गया है।इस मामले में मृतक गौरव की मां ने मुकद्दमा पंजीकृत कराते हुए अभियुक्त सोनी सहित 6-7 लोगो पर प्राण घातक हमले का आरोप लगाया था।

More Stories
उन्नाव 18 जनवरी 26**परिवार परामर्श केन्द्र व महिला हेल्पडेस्क के अथक प्रयासों से पति-पत्नी के 26 विवादित जोड़ो की सकुशल की गयी विदाई*
कौशाम्बी 18 जनवरी 26**आरोग्य स्वास्थ्य मेले में 1253 मरीजों का चिकित्सको द्वारा किया गया उपचार*
कौशाम्बी 18जनवरी 26**युवा और किसान विरोधी है भाजपा सरकार ~ विजय प्रकाश*