झाँसी20अप्रैल24*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर आज की महत्वपूर्ण खबरें
[20/04, 8:22 pm] Surendra Dube Mauran: झांसी 20 अप्रैल। राशन सामग्री वितरण प्रणाली में कार्ड धारकों को हो रही परेशानी। मऊरानीपुर राशन वितरण के लिए शासन द्वारा क्षेत्र के कोटेदारों को उपलब्ध कराई गई पाकस मशीनों में ठीक ढंग से सिग्नल नही आने से उपभोक्ताओं को घंटों राशन सामग्री लेने के लिए इंतजार करना पड़ता है। भदरवारा, बरुआमाफ, बसरिया, घाटकोटरा, कदौरा, भानपुरा, बिरगुआं, खकौरा आदि ग्रामों के राशन विक्रेताओं ने पाकस मशीनों में नैटवर्ग आने के लिए ठीक तरीके से कनेक्ट कराने की मांग की है।
संवाददाता। सुरेन्द्र द्विवेदी यूपी आज तक।
[20/04, 8:58 pm] Surendra Dube Mauran: झांसी 20 अप्रैल मऊरानीपुर। कोतवाली प्रभारी मऊरानीपुर को एक प्रार्थना पत्र देकर जगदीश प्रजापति पुत्र लक्षमन प्रजापति निवासी बड़ागाँव ने ग्राम सितौरा के पास जिला पंचायत के नाम पर अवैध बसूली के मना करने पर मारपीट व गाली गलौज कर जान से मारने की धमकी देने की शिकायत की है। शिकायती पत्र में बताया गया कि आज जब मैं सितौरा घाट से ट्रैक्टर लेकर लौट रहा था तभी रास्ते में लाल पहाडिया के पास जिला पंचायत के ठेका के नाम पर रोज ट्रैक्टरो से अवैध की जा रही है। आज मैं ट्रैक्टर लेकर जा रहा था, तो तभी बसूली कर रहे दबंगों ने मेरे साथ मारपीट, गालीगलौच व जान से मारने की धमकी दी। और कहा कि अगर बसूली के पैसे नहीं दिये तो हाथ पैर तोड देगे। और घाट पर आने नहीं आने देंगे। बताया कि उक्त जिला पंचायत का ठेका हाईकोर्ट के आदेश पर रद्द कर दिया गया है। जिसकी प्रति प्रार्थना पत्र में संलग्न है। प्रार्थना पत्र में उक्त लोगो के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कर कानूनी कार्यवाही की माँग की है।
संवाददाता। सुरेन्द्र द्विवेदी यूपी आज तक।

More Stories
मथुरा 17 नवंबर 25*OPERATION CONVICTION थाना हाईवे ।*
प्रयागराज 17/11/25*प्रयागराज अपराध बुलेटिन और जनरल समाचार —
मथुरा 17 नवंबर 25* एक अभियुक्त व एक बाल अपचारी को चोरी के एक-एक मोबाइल फोन सहित किया गिरफ्तार ।