भिण्ड20अप्रैल24*थाना लहार पुलिस के व्दारा एसएसटी नाका रूरी पर चैकिंग के दौरान संयुक्त टीम ने 1,25,000 /- रूपये किये जप्त*
▪️लहार..
पुलिस अधीक्षक डॉ. असित यादव के व्दारा आगामी लोकसभा चुनाव 2024 को दृष्टिगत रखते हुए सभी नाकों पर सघन चैकिंग करने के निर्देश दिये गये है,इसी तारतम्य में अति. पुलिस अधीक्षक संजीव पाठक एवं एसडीओपी लहार प्रवीण त्रिपाठी के मार्गदर्शन में थाना लहार पुलिस के व्दारा एसएसटी नाका रूरी पर एसएसटी टीम के प्रभारी श्री वीरेन्द्र शर्मा A.V.F.O. लहार, प्र.आर.501 रामराज गुर्जर थाना लहार पुलिस टीम के व्दारा संयक्त चैकिंग की गई। एक व्यक्ति को चैकिंग के दौरान चैक किया तो उसके पास एक काला नीला बैग मिला जिसे खोलकर चैक किया तो 500-500 रूपये के 200 नोट कुल 1,00000 /- रूपये, 200-200 रूपये के 100 नोट 20,000 / रूपये, 50-50 रूपये के 100 नोट कुल 5,000 रूपये कुल 1,25000/- रूपये मिले जिनके सम्वन्ध में उक्त व्यक्ति से बैघ प्रपत्र चाहे गये तो मौके पर संतुष्टिपूर्वक जबाब न देने से मौके पर उक्त राशि को जप्त कर जप्ती पंचनामा तैयार कर थाना लहार एचसीएम को सुपुर्द की गई,उंक्त कार्य मे निरीक्षक रविन्द्र शर्मा थाना प्रभारी थाना लहार, का.प्र. आर. 501 रामराज गुर्जर, आर.48 जय कुमार थाना लहार एवं एसएसटी टीम के प्रभारी श्री वीरेन्द्र शर्मा A.V.F.O. लहार की सराहनीय भूमिका रही।
More Stories
लखनऊ1जुलाई2025*बीएसपी सुप्रीमो मायावती की प्रेस कॉन्फ्रेंस
लखनऊ1जुलाई25* पुलिस मुख्यालय में पुलिस अधिकारियों/कर्मचारियों के स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन*
लखनऊ1जुलाई25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर रात 10 बजे की बड़ी खबरें……………….*