महोबा से अजय विश्वकर्मा की रिपोर्ट यूपीआजतक
महोबा20अप्रैल24*ताला तोड़कर चोरी के बाद फूक दी हजारों की संपत्ति
काशीराम कालोनी में बेवा के घर की वारदात
पुलिस और राजस्व विभाग ने मौके का किया मुवायना
फोटो,,,,,,, गृहस्वामी के घर जली पड़ी संपत्ति
महोबा जिले खरेला नगर की काशीराम कालोनी में बेवा के घर का ताला तोड़ कर चोरी करने के बाद आग लगाकर हजारों की गृहस्थी को जलाकर राख कर दिया । निमंत्रण से घर वापस लौटी गृह स्वामी की सूचना पर पुलिस और राजस्व विभाग ने मौके का निरीक्षण कर जांच शुरू कर दी है।
थाना खरेला कस्बा काशीराम कालोनी में स्व गजोधर की मृत्यु के बाद उसकी पत्नी चंदा और पुत्री रश्मि रहती हैं।
18अप्रैल को टाला बंद कर निमंत्रण में चंदा और पुत्री चली गई थी। 20अप्रैल को घर वापस लोटे तो दरवाजे का ताला टूटा था और मकान के अंदर रखी 70फीसदी गृहस्थी आगजनी से जलाकर राख पड़ी थी।
घटना की सूचना पर पुलिस और लेखपाल ने मौके पर मुआयना किया आसपास के लोगो से पूछताछ करके मामले को दर्ज किया है। पीड़ित ने बताया कि घर में पुत्री का रखा जेवर और मोबाइल खाने पीने की रखी सामग्री कपड़ा वर्तन आधी चोर ताला तोड़कर ले गए हैं गृहस्थी का रखी करीब एक लाख से अधिक की संपत्ति को अज्ञात जन जला गए हैं।
थाना प्रभारी जीसी कनोजिया ने बताया कि सूचना पर मौके पर पहुंच कर निरीक्षण किया है। मामले की जांच कराई जा रही है।
More Stories
गाजियाबाद14अक्टूबर25*पति ने पत्नी की कर दी गोली मारकर हत्या
नरवाना हरियाणा14अक्टूबर25*भाकियू के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी जोगेन्द्र घासीराम नैन ई बाइक का हिसार रोड नरवाना बाईपास पर मुहूर्त कार्यक्रम में शामिल हुए
लखनऊ14अक्टूबर25*पूरे पाँच साल कांग्रेस और राजद उनसे गाने गवाती हैं,लेकिन चुनाव आते ही वो इन्हें भूल जाते हैं।