अलीगढ़19अप्रैल24*दस हजार का इनामी गिरफ्तार , जेल भेजा
इगलास । (शिवानी जैन एडवोकेट की रिपोर्ट) कोतवाली पुलिस व एसओजी की संयुक्त टीम ने लगभग दो वर्ष से फरार चल रहे दस हजार के इनामी आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेजा है । सीओ डॉ . केजी . सिंह ने बताया कि क्षेत्र के गांव हस्तपुर निवासी अमित कुमार पुत्र वीरेंद्र सिंह के खिलाफ 13 जुलाई 2022 को एक मुकदमा धारा 376 डी , 326 ए , 307 , 325 , 504 , 506 व पॉक्सो एक्ट के तहत दर्ज किया गया था । आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी थी । फरार रहने पर एसएसपी की ओर से उस पर दस . हजार रुपए का इनाम घोषित कर दिया गया था । बृहस्पतिवार को आरोपी को घंटरबाग मथुरा रोड से सुबह गिरफ्तार कर लिया गया । आरोपी को संबंधित अदालत में पेश किया गया , जहां से उसको जेल भेज दिया गया है । इसके साथ ही ग्राम अहल्दा निवासी एक युवक को तमंचे के साथ गिरफ्तार करके जेल भेजा गया है । ग्राम अहल्दा निवासी यशवीर सिंह उर्फ सुल्ला को मुरसान रोड स्थित नगला जगता तिराहे से गिरफ्तार कर उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज करके जेल भेजा है ।
More Stories
अयोध्या18अक्टूबर25*एक लाख 61 हजार दीपों से जगमग हुआ मां कामाख्या धाम
पूर्णिया बिहार18अक्टूबर25* एक ट्रक सहित 2,646 लीटर विदेशी शराब को जप्त, एक अभियुक्त गिरफ्तार
मेरठ18अक्टूबर25*यशराज गुप्ता के नए पीआईं भारत क्लॉथिंग स्टोर के उद्घाटन अवसर पर पहुंची, मेरठ व्यापार मंडल टीम