प्रतापगढ़18अप्रैल24*लाइट कटौती से जनता त्रस्त अधिकारी मस्त*
*बिजली विभाग के गैर जिम्मेदराना हरकत से आम जनमान को बिना लाइट के काटना पड़ रहा हैँ दिनों रात*
*सूत्र जनपद प्रतापगढ़ कटरा भूपिया मऊ में पावर हाउस के कर्मचारियों द्वारा मनमानी ढंग से लाइट की कटौती की जा रही है जिससे जनता परेशान हो रही है गर्मी व मच्छर का आतंक झेलना पड़ रहा है थोड़ी-थोड़ी देर पर लाइट की कटौती की जाती है लगभग 11 से 12 के बाद शाम 5:00 या 6:00 लाइट आ जाती है उसके बाद लाइट आने पर थोड़ी-थोड़ी देर पर लाइट की कटौती मनमानी ढंग से की जाती है ऐसा क्यों जब तक किसी प्रकार की कार्रवाई नहीं होगी तब तक मनमानी ढंग लाइट कटौती करते रहेंगे पहले लाइट सुबह 10:00 से 4:00 बजे तक तब पर भी बीच-बीच में कटौती की जाती थी उसके बाद शाम 6:00 से सुबह 6:00 बजे तक लाइट दी जाती थी तब पर भी बीच-बीच में लाइट की कटौती की जाती थी लाइट तो बहुत बढ़िया परंतु जो यह बीच-बीच में लाइट की कटौती की जाती है*

More Stories
कानपूर नगर २४ जनवरी २६ * छात्र हित की आवाज़ हुई बुलंद, प्रशासन ने लिया ऐतिहासिक फैसला
मथुरा 24 जनवरी 26*महापुरुषों की जयंती एवं पुण्यतिथि का आयोजन आज राष्ट्रीय कांग्रेस ओबीसी की तरफ से किया गया*
अलीगढ24जनवरी26 *गजब:सोशल मीडिया पर इश्क में पड़ी 993 लड़कियों ने छोड़ा घर,शहरों से ज्यादा गांवों से भागीं