जम्मू कश्मीर17अप्रैल24*कुमारी अनमोल राठौड़ ने प्रतिष्ठित संघ लोक सेवा आयोग की परीक्षा मे आल इंडिया मे 7 वा रैक हासिल किया।
कुमारी अनमोल राठौड़ ने प्रतिष्ठित संघ लोक सेवा आयोग की परीक्षा मे आल इंडिया मे 7 वा रैक लेकर उत्तीर्ण कर आईएएस के पद पर नियुक्त होंगी जम्मू और कश्मीर डोडा जिले के भद्रवाह कस्बे के सुदूर उदराना गांव की मूल निवासी है l गत वर्ष जम्मू और कश्मीर संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा (जेकेसीसीई) 2022-23 में प्रथम स्थान हासिल किया था ।अनमोल राठौड़ के पिता राजीव राठौड़ जेएंडके बैंक मैनेजर के पद सेवानिवृत्त एव माता ज्योति राठौड़ जीडीसी किश्तवाड़ की प्रिंसिपल के पद पर कार्यरत है l ज्योति राठौड़ की बेटी, अनमोल ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा न्यू एरा पब्लिक हाई स्कूल किश्तवाड़ में और आगे की स्कूली शिक्षा जम्मू के जीडी गोयनका स्कूल में प्राप्त की। 2016 में सीएलएटी परीक्षा सफलतापूर्वक उत्तीर्ण करने के बाद, राठौड़ ने गुजरात के गांधी नगर में गुजरात नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी (जीएनएलयू) से बीए एलएलबी की डिग्री हासिल की होनहार बेटी आईएएस बनकर समाज का नाम रोशन किया युवा पीढ़ी के लिए प्रेरणास्रोत है,गौरवमयी उपलब्धि के लिए बहुत-बहुत बधाई एवं शुभकामनाएं क्षत्रिय समाज को गौरवान्वित करने के लिए समाज की तरफ से हार्दिक बधाई एवं शुभ कामनाएं 🙏🙏🌹🌹

More Stories
मथुरा 17 नवंबर 25*OPERATION CONVICTION थाना हाईवे ।*
प्रयागराज 17/11/25*प्रयागराज अपराध बुलेटिन और जनरल समाचार —
मथुरा 17 नवंबर 25* एक अभियुक्त व एक बाल अपचारी को चोरी के एक-एक मोबाइल फोन सहित किया गिरफ्तार ।