May 1, 2024

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

भागलपुर17अप्रैल24*मतदाता जागरूकता को लेकर हुई नुक्कड़ नाटक*

भागलपुर17अप्रैल24*मतदाता जागरूकता को लेकर हुई नुक्कड़ नाटक*

भागलपुर बिहार से शैलेन्द्र कुमार गुप्ता यूपी आजतक

भागलपुर17अप्रैल24*मतदाता जागरूकता को लेकर हुई नुक्कड़ नाटक*

भागलपुर 17 अप्रैल 2024, लोकसभा आम निर्वाचन को स्वतंत्र, निष्पक्ष, शांतिपूर्ण एवं भय मुक्त वातावरण में संपन्न कराने एवं भागलपुर के शत प्रतिशत मतदाताओं की भागीदारी सुनिश्चित करने को लेकर बुढ़ानाथ मंदिर, घंटाघर एवं रेलवे स्टेशन भागलपुर के समीप सूचना एवं जन-संपर्क विभाग‌ के सैजन्य से मतदाता जागरूकता नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया गित और संगीत तथा मनोरंजन नाटक के माध्यम से लोगों को 26 अप्रैल को मतदान करने के प्रति जागरूक किया गया।
कार्यक्रम में हजारों दर्शकों की उपस्थित रही।
इस अवसर पर संयुक्त निदेशक जन-संपर्क श्री नागेंद्र कुमार गुप्ता, जिविका के संचार प्रबंधक विकास कुमार राव, नगर निगम के सिटी मैनेजर विनय उपाध्याय तथा इस अवसर जनसंपर्क कार्यालय से अंजार अली,‌ श्री गोपाल कृष्ण झा, छोटे कुमार दास मोजूद था।
नाटक की‌ प्रस्तुति ललन कुमार तरुण के नेतृत्व में कला कुंज बिहार वैशाली की टिम द्वारा कि गई जिसमें सचिव चुन्नू कुमार लाल, मोहन चौहान, संतोष कुमार,‌ किरण देवी, सुनिता कुमारी, पिंकी कुमारी एवं अन्य कलाकार सामिल थे।

About The Author

Taza Khabar