कौशाम्बी17अप्रैल24*10 किलो गांजा के साथ दो गांजा तस्कर गिरफ्तार*
*कई जिले में करते थे गांजा की सप्लाई*
*कौशाम्बी।* जिले सहित कई अन्य जनपदों में गांजा की सप्लाई करने वाले दो गांजा तस्करों को पुलिस ने 10 किलो गाँजा के साथ गिरफ्तार किया है,पुलिस ने दोनो आरोपियों को न्यायालय में पेश किया जहा से उन्हे जेल भेज दिया गया।
जानकारी के मुताबिक थानाध्यक्ष मोहब्बतपुर पइंसा जगदीश कुमार ने चेकिंग के दौरान अन्तर्जनपदीय अवैध गांजा तस्करी करने वाले दो गांजा तस्करों आशीष कुमार सोनी पुत्र रामबाबू सोनी निवासी नियर स्टेट बैंक वाली गली कारिकान थाना धाता जनपद फतेहपुर और हनुमत सिंह पटेल पुत्र गुलाब सिहं पटेल निवासी ग्राम सेगरहा थाना पश्चिम शरीरा को नारा मोड के पास से 10 किलो 190 ग्राम गांजा के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर विधिक कार्यवाही के पश्चात न्यायालय पेश किया जहा से उन्हे जेल भेज दिया गया।
More Stories
मथुरा18.10.2025* थाना मांट क्षेत्र में कार के ऊपर बिजली का तार गिरने से हुई युबक की मौत
मथुरा 18 अक्टूबर 25*थाना महावन पुलिस द्वारा अवैध रूप से विस्फोटक/आतिशबाजी बेचने वाले अभियुक्त को किया गिरफ्तार।*
मथुरा18.10.25* थाना माँट द्वारा मिशन शक्ति फेज-5.0” के तहत महिला सशक्तिकरण और जागरूकता अभियान