कौशाम्बी17अप्रैल24*10 किलो गांजा के साथ दो गांजा तस्कर गिरफ्तार*
*कई जिले में करते थे गांजा की सप्लाई*
*कौशाम्बी।* जिले सहित कई अन्य जनपदों में गांजा की सप्लाई करने वाले दो गांजा तस्करों को पुलिस ने 10 किलो गाँजा के साथ गिरफ्तार किया है,पुलिस ने दोनो आरोपियों को न्यायालय में पेश किया जहा से उन्हे जेल भेज दिया गया।
जानकारी के मुताबिक थानाध्यक्ष मोहब्बतपुर पइंसा जगदीश कुमार ने चेकिंग के दौरान अन्तर्जनपदीय अवैध गांजा तस्करी करने वाले दो गांजा तस्करों आशीष कुमार सोनी पुत्र रामबाबू सोनी निवासी नियर स्टेट बैंक वाली गली कारिकान थाना धाता जनपद फतेहपुर और हनुमत सिंह पटेल पुत्र गुलाब सिहं पटेल निवासी ग्राम सेगरहा थाना पश्चिम शरीरा को नारा मोड के पास से 10 किलो 190 ग्राम गांजा के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर विधिक कार्यवाही के पश्चात न्यायालय पेश किया जहा से उन्हे जेल भेज दिया गया।
More Stories
*महाराष्ट्र07जुलाई25*के रायगढ़ जिले में एक संदिग्ध पाकिस्तानी नाव दिखने से हड़कंप मच गया है..!*
*बिहार07जुलाई25*घोषणा करता हूं कि बिहार की सभी 243 सीटों पर चुनाव लड़ूंगा..!*
*हरियाणा07जुलाई25* में अरावली पहाड़ियों में एक भव्य जंगल सफारी परियोजना