April 30, 2024

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

कौशाम्बी17अप्रैल24*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर कौशाम्बी की बड़ी खबरें

कौशाम्बी17अप्रैल24*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर कौशाम्बी की बड़ी खबरें

कौशाम्बी17अप्रैल24*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर कौशाम्बी की बड़ी खबरें

[17/04, 4:38 pm] +91 99560 44608: *गृहमंत्री अमित शाह के आफिस में लगी आग, कई फाइलें जलकर राख, शॉर्ट सर्किट बताई जा रही वजह*

केंद्रीय गृह मंत्रालय के नई दिल्ली स्थित नॉर्थ ब्लॉक दफ्तर में आग लगने की घटना सामने आई है. 7 दमकल की गाडिय़ां मौके पर पहुंची और आग पर किसी तरह काबू पाया गया. इस दौरान दफ्तर में रखा कंप्यूटर और कई सारे डॉक्यूमेंट्स भी जलकर राख हो गए। गृह मंत्रालय में द्वितीय तल में आग लगने की घटना के बाद अफरातफरी मच गई। गार्ड ने कुछ डॉक्यूमेंट्स निकालने की कोशिश की लेकिन काला धुआं फैलने से वह भी अंदर न जा सका. घंटों मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका. हालांकि इस घटना में कोई जानमाल का नुकसान नहीं हुआ है. फिर भी कार्यालय में रखा कंप्यूटर, जेरोक्स मशीन और कुछ डॉक्यूमेंट्स जल कर नष्ट हो गए. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह फिलहाल चुनावी दौरे में व्यस्त हैं. हालांकि आग लगने की घटना के बारे में उनको जानकारी दी गई है. होम मिनिस्ट्री ऑफिस में आग कैसे लगी फिलहाल इस मामले की जांच की जा रही है. हालांकि स्टाफ का मानना है कि शॉर्ट सर्किट के कारण ही आग लगी होगी▪️

[17/04, 4:38 pm] +91 99560 44608: *पटना मेट्रो का काम कर रहे क्रेन से जा टकराया ऑटो, सात की मौत*

पटना में मेट्रो का काम कर रहे क्रेन और ऑटो में भयंकर टक्कर हो गई जिसमें सात लोगों की मौत हो गई. ऑटो में आठ लोग सवार थे. घटना कंकड़बाग थाना क्षेत्र के न्यू बाईपास की है. पुलिस ने बताया कि एक ऑटो मीठापुर से जीरोमाइल की तरफ जा रही थी, जिसमें आठ लोग सवार थे. वहीं दूसरी तरफ मीठापुर के नजदीक मेट्रो का काम चल रहा था. इसी क्रम में ऑटो मेट्रो की क्रेन से टकरा गई. इस हादसे में बच्चा, महिला समेत चार लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई जबकि तीन लोग की मौत अस्पताल ले जाने के क्रम में हो गई. मरने वालों में मोतिहारी, रोहतास और नेपाल के लोग हैं ▪️

[17/04, 4:38 pm] +91 99560 44608: *AK-47, SLR और इंसास राइफल की गूंज , कांकेर में 29 नक्सलियों को सुरक्षाबलों ने किया ढेर, टॉप कमांडर को भी लगाया ठिकाने*

छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित कांकेर जिले में मंगलवार को सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में 29 नक्सलियों को मार गिराया. इस घटना में तीन जवान भी घायल हुए हैं. पुलिस अधिकारियों ने यह जानकारी दी. मारे गए नक्सलियों में बड़े नक्सली नेताओं के भी शामिल होने की संभावना है. छत्तीसगढ़ राज्य निर्माण के बाद यह पहली बार है जब किसी मुठभेड़ में इतनी बड़ी संख्या में नक्सली मारे गए हैं. उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा, जिनके पास गृह विभाग भी है, ने मुठभेड़ को एक बड़ी सफलता बताया और कहा कि इसका श्रेय बहादुर सुरक्षाकर्मियों को जाता है. बस्तर क्षेत्र के पुलिस महानिरीक्षक सुंदरराज पी ने बताया कि जिले के छोटेबेठिया पुलिस थाना क्षेत्र के अंतर्गत बीनागुंडा और कोरोनार गांवों के मध्य हापाटोला गांव के जंगल में हुई मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने 29 नक्सलियों को मार गिराया।

सुंदरराज ने बताया कि सुरक्षाबलों को माओवादियों के उत्तरी बस्तर डिवीजन के नक्सली शंकर, ललिता, राजू समेत अन्य नक्सलियों की मौजूदगी की सूचना मिली थी. सूचना के बाद छोटेबेठिया थाना क्षेत्र में सीमा सुरक्षा बल और जिला रिजर्व गार्ड ( DRG ) के संयुक्त दल को गस्त में रवाना किया था. दल कल मंगलवार दोपहर लगभग दो बजे हापाटोला गांव के जंगल में था तब नक्सलियों ने सुरक्षाबलों पर गोलीबारी कर दी. इसके बाद सुरक्षाबलों ने भी जवाबी कार्रवाई की.पुलिस अधिकारी ने बताया कि प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, घटनास्थल से 29 नक्सलियों के शव, AK-47 राइफल, SLR राइफल, इंसास राइफल और .303 बंदूक समेत भारी मात्रा में हथियार बरामद किया गया है. बता दें कि नक्सल प्रभावित बस्तर लोकसभा सीट पर पहले चरण में 19 अप्रैल को मतदान होगा तथा कांकेर सीट में आम चुनाव के दूसरे चरण में 26 अप्रैल को मतदान होगा. सुंदरराज ने बताया कि इलाके में तलाशी अभियान अभी भी जारी है. उन्होंने बताया कि मुठभेड़ में तीन जवान घायल हुए हैं. उन्हें इलाज के लिए हवाई मार्ग से रायपुर ले जाया जा रहा है. जवानों की हालत खतरे से बाहर है. पुलिस अधिकारी ने बताया कि मारे गए नक्सलियों की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है. ऐसा लग रहा है कि इन नक्सलियों में माओवादियों के उत्तर बस्तर डिवीजन के बड़े नेता शामिल हैं▪️

[17/04, 5:55 pm] +91 94153 95024: *दिनांक-17.04.2024*
*दुराचार के अभियोग का वांछित अभियुक्त थाना शंकरगढ़ पुलिस द्वारा गिरफ्तार*
पुलिस आयुक्त रमित शर्मा के निर्देशन में अपराध एवम अपराधियों के विरुद्ध चलाए गए अभियान के अंतर्गत पुलिस उपायुक्त यमुनानगर श्रद्धा नरेन्द्र पाण्डेय के निर्देश के अंतर्गत सहायक पुलिस आयुक्त बारा सन्त लाल सरोज के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक थाना शंकरगढ़ ओम प्रकाश के कुशल नेतृत्व में गठित पुलिस टीम द्वारा पुलिस थाना शंकरगढ़ में पंजीकृत मु0अ0सं0 39/2024 धारा 323,363,376(2)N भा0द0वि व 5(L)/6 पॉक्सो एक्ट का वांछित अभियुक्त समित लाल कोल पुत्र राजबहोर कोल निवासी ग्राम भनिगवां मुसरा थाना जवां जनपद रीवा मध्य प्रदेश को थाना शंकरगढ़ पुलिस द्वारा आज दिनांक 17.04.2024 को बिहिरिया मोड़ थाना क्षेत्र शंकरगढ़ से गिरफ्तार किया गया ।नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही की गयी । *गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण-*
समित लाल कोल पुत्र राजबहोर कोल निवासी ग्राम भनिगवां मुसरा थाना जवां जनपद रीवा मध्य प्रदेश उम्र करीब 23 वर्ष ।
*सम्बन्धित अभियोग का विवरण-*
मु0अ0सं0 39/2024 धारा 323,363,376(2)N भा0द0वि व 5/6 पॉक्सो act थाना शंकरगढ़ कमिश्नरेट प्रयागराज ।
*गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम-*
1.उ0नि0 कृष्ण कान्त पाण्डेय थाना शंकरगढ़ कमिश्नरेट प्रयागराज
2.का0 रोहित कुमार थाना शंकरगढ़ कमिश्नरेट प्रयागराज ।

[17/04, 5:55 pm] +91 94153 95024: **दिनांक-17.04.2024*
*थाना हण्डिया पुलिस टीम द्वारा 02 वारण्टी अभियुक्त गिरफ्तार*
पुलिस आयुक्त प्रयागराज रमित शर्मा के निर्देशन में अपराध एवम अपराधियों के विरुद्ध चलाए गए अभियान के अंतर्गत पुलिस उपायुक्त गंगानगर अभिषेक भारती के निर्देश के अंतर्गत सहायक पुलिस आयुक्त हंडिया पंकज कुमार लवानिया के पर्यवेक्षण में थाना हण्डिया पुलिस टीम द्वारा आज दिनांक 17.04.2024 को मा0 न्यायालय स्पेशल जज ई0सी0 एक्ट इलाहाबाद द्वारा निर्गत गिरफ्तारी अधिपत्र सम्बंधित मु0नं0-111/09 धारा-135 विद्युत अधिनियम से सम्बंधित वारण्टी अभियुक्त हरिगेन्द्र सिंह पुत्र काशी सिंह निवासी ग्राम बिगहिया थाना हण्डिया कमिश्नरेट प्रयागराज तथा मा0 न्यायालय ए0सी0जे0एम0 कक्ष सं0-15 इलाहाबाद द्वारा निर्गत गिरफ्तारी अधिपत्र सम्बंधित मु0नं0-128/20 धारा-379/411 भा0द0सं0 से सम्बंधित वारण्टी अभियुक्त राजकुमार पुत्र मौजीलाल निवासी मानिकपुर थाना हण्डिया कमिश्नरेट प्रयागराज को क्रमश: उनके निवास ग्राम बिगहिया व मानिकपुर से गिरफ्तार कर नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही की गयी ।
*गिरफ्तार वारण्टी अभियुक्तों का विवरण-*
1. हरिगेन्द्र सिंह पुत्र काशी सिंह निवासी ग्राम बिगहिया थाना हण्डिया कमिश्नरेट प्रयागराज ।
2. राजकुमार पुत्र मौजीलाल निवासी ग्राम मानिकपुर थाना हण्डिया कमिश्ररेट प्रयागराज ।
*सम्बंधित वारण्ट का विवरण-*
1. मु0नं0-111/09 धारा-135 विद्युत अधिनियम मा0 न्यायालय स्पेशल जज ई0सी0 एक्ट इलाहाबाद ।
2. मु0नं0-128/20 धारा-379/411 भा0द0सं0 मा0 न्यायालय ए0सी0जे0एम0 कक्ष सं0-15 इलाहाबाद ।
*गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम-*
1. उ0नि0 जितेन्द्र कुमार राजपूत, थाना हण्डिया कमिश्नरेट प्रयागराज ।
2. उ0नि0 चन्द्रशेखर यादव, थाना हण्डिया कमिश्नरेट प्रयागराज
3. का0 श्रीष मिश्रा, थाना हण्डिया कमिश्नरेट प्रयागराज ।

[17/04, 5:55 pm] +91 94153 95024: *दिनांक-17.04.2024*
*थाना सरायइनायत पुलिस टीम द्वारा 01 वांछित अभियुक्त गिरफ्तार*
पुलिस आयुक्त प्रयागराज रमित शर्मा के निर्देशन में अपराध एवम अपराधियों के विरुद्ध चलाए गए अभियान के अंतर्गत पुलिस उपायुक्त गंगानगर अभिषेक भारती के निर्देश के क्रम में सहायक पुलिस आयुक्त थरवई चन्द्र पाल सिंह के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक थाना सरायइनायत पंकज कुमार राय के कुशल नेतृत्व में गठित पुलिस टीम द्वारा थाना सरायइनायत पर पंजीकृत मु0अ0सं0-92/2024 धारा-363/366 भा0द0सं0 व 3(2)(V)(a) SC/ST Act से सम्बन्धित वांछित अभियुक्त वसीम अहमद पुत्र मुकीम अहमद निवासी शेफखानपुर थाना फूलपुर कमिश्नरेट प्रयागराज को थाना सरायइनायत पुलिस टीम द्वारा आज दिनांक-17.04.2024 को थाना सरायइनायत क्षेत्रान्तर्गत कसेरूआकला पुलिया के पास से गिरफ्तार कर नियमानुसार आवश्यक विधिक कार्यवाही की गयी ।
*गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण-*
वसीम अहमद पुत्र मुकीम अहमद निवासी शेफखानपुर थाना फूलपुर कमिश्नरेट प्रयागराज, उम्र करीब 20 वर्ष ।
*सम्बन्धित अभियोग का विवरण-*
मु0अ0सं0-92/2024 धारा-363/366 भा0द0सं0 व 3(2)(V)(a) SC/ST Act थाना सरायइनायत कमिश्नरेट प्रयागराज ।
*गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम-*
1. उ0नि0 शिव प्रताप सिंह, थाना सरायइनायत कमिश्नरेट प्रयागराज ।
2. हे0का0 रविन्द्र कुमार, थाना सराय़इनायत कमिश्नरेट प्रयागराज ।
[17/04, 8:08 pm] +91 88401 88542: *घर में घुसकर आधा दर्जन दबंगों ने माँ बेटी को पीटा*

*कौशाम्बी* महिलाओं बालिकाओं की सुरक्षा का दावा करने वाली भाजपा की योगी मोदी सरकार में महिलाएं बालिकाएं सुरक्षित नहीं रह गई हैं गुंडों का आतंक अत्याचार कमजोर महिलाओं बालिकाओं पर देखा जा रहा है पूरामुफ्ती थाना क्षेत्र के एक गांव की बालिका16 अप्रैल को 8 बजे रात खेत से गेहूं की फसल काटकर घर वापस लौटी थी इसी बीच कालीचरण के बेटे सुनील अनिल अपने छह-सात साथियों के साथ बालिका के घर जबरदस्ती घुस गए और बालिका के ऊपर चोरी का आरोप लगाकर गाली गलौज करते हुए अकेली बालिका को घर से बाहर घसीट कर उसे पटक पटक कर बेरहमी से मारा पीटा गया बालिका बचाव के लिए चीखती चिल्लाती रही लेकिन गुंडो के सेहत पर असर नहीं पड़ा हो हल्ला सुनकर बालिका की मां मौके पर पहुंची उसने बीच बचाव किया तो बालिका की माँ को भी पटक पटक कर उसके साथ मारपीट की गई है मामले की सूचना थाना पुलिस को दी गई है।

[17/04, 8:27 pm] +91 99191 96696: *कुत्ते से जा भिड़ा बाइक सवार गंभीर घायल*

*कौशाम्बी।* कड़ा थाना अंतर्गत देबीगंज चौराहे के पास गड़रियापुर गांव के नजदीक बाइक सवार कुत्ते से जा भिड़ा जिससे उसे गंभीर चोटे आ गयी। आनन फानन में स्थानीय लोगों ने घायल नवयुवक को नजदीकी सीएचसी कड़ा में भर्ती करवाया जहाँ से डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल मंझनपुर के लिए रेफर कर दिया।

जानकारी के मुताबिक विपिन कुमार पुत्र शेरबहादुर बाइक से अपने घर कड़ा से देबीगंज जा रहा था। अचानक सड़क पर कुत्ता आ जाने से उसकी दोपहिया वाहन अनियंत्रित होकर पलट गयी जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। स्थानीय लोगों ने घायल को नजदीकी सरकारी अस्पताल में भर्ती करवाया और घर वालों को सूचना दी। घर वाले सीएचसी कड़ा पहुंचे और डॉक्टर की सलाह पर उसे जिला अस्पताल मंझनपुर ले गए।

[17/04, 8:27 pm] +91 99191 96696: *सड़क हादसे में किशोरी की मौत तीन अन्य घायल*

*सवारियों को लेकर जा रहे ई रिक्शा को ट्रक ने मारी टक्कर*

*कौशाम्बी।* जिले के सराय अकिल थाना क्षेत्र में तेज रफ्तार ट्रक ने सावरियो को लेकर जा रहे ई रिक्शा में टक्कर मार दी,टक्कर इतनी तेज थी कि ई रिक्शा के परखच्चे उड़ गए,हादसे में एक किशोरी की दर्दनाक मौत हो गई,जबकि परिवार के तीन अन्य लोग घायल हो गए,घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को एंबुलेंस से अस्पताल भेजा और मृतका के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और जांच में जुट गई।

जानकारी के मुताबिक करारी के आजाद नगर मोहल्ले के रहने वाले असरफ अली पुत्र स्व. शेर अली बुधवार की सुबह अपनी ससुराल सराय अकिल में मेडवारा गांव परिवार के साथ गए थे। वह अपनी पत्नी जमीरुन्निशा और बेटी सबा, तब्बसुम उम्र 15 वर्ष को ई-रिक्शा बुक कर ससुराल से वापस आ रहे थे। ई-रिक्शा सराय अकिल प्रयागराज मार्ग पर डहिया गांव के समीप पहुंचा था तभी अचानक बेनीराम कटरा की तरफ से आने वाले तेज रफ्तार ट्रक ने ई-रिक्शा में जोरदार टक्कर मार दी।टक्कर लगने से ई-रिक्शा सवारियों समेत सड़क किनारे पलट गया। रिक्शा पलटने से असरफ और बाकी लोग गिरकर घायल हो गए। घायलों को स्थानीय लोगों ने नजदीकी सीएचसी सराय अकिल एंबुलेस के जरिए भेजा, जहां डॉक्टरों ने घायल तब्बसुम को मृत घोषित कर दिया, जबकि अन्य घायल को इलाज के लिए भर्ती कर लिया। बेटी की मौत की खबर सुनने के बाद घायल मां व पिता रो-रोकर बेहाल हैं। पीड़ित पिता ने थाना पुलिस को तहरीर देकर कानूनी कार्यवाही की मांग की है हादसे के बाद ट्रक चालक वाहन समेत फरार हो गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर घायलों को उपचार के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया है।

About The Author

Taza Khabar