July 1, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

कौशाम्बी17अप्रैल24*विद्युत शॉर्ट सर्किट से निकली चिंगारी के बाद छप्पर जलने से तीन पशु झुलसे*

कौशाम्बी17अप्रैल24*विद्युत शॉर्ट सर्किट से निकली चिंगारी के बाद छप्पर जलने से तीन पशु झुलसे*

कौशाम्बी17अप्रैल24*विद्युत शॉर्ट सर्किट से निकली चिंगारी के बाद छप्पर जलने से तीन पशु झुलसे*

*मीटिंग के नाम पर बड़े आधिकारी केवल काजू की बर्फी और भुने तले काजू खाकर बंद बोतल का पानी पीकर योजनाओं की सफलता का झूठा ढिंढोरा पीट रहे हैं*

*महगाव कौशाम्बी* संदीपन घाट थाना क्षेत्र के मलाक मोईनउद्दीनपर गांव में बिजली विभाग की लापरवाही से तीन पशु गंभीर रूप से झुलस गए हैं जिनका उपचार कराया जा रहा है बिजली विभाग की लापरवाही से लगातार हादसे हो रहे हैं लेकिन उसके बाद बिजली विभाग के अधिकारी सुधरने का नाम नहीं ले रहे हैं

जानकारी के मुताबिक मलाक मोईनउद्दीनपर गांव निवासी जगमोहन पुत्र स्व.ननका सरोज के घर के ठीक बगल में बिजली का खंभा लगाया गया है घर के बगल में लगे विद्युत खंभे की तारे जर्जर है कई बार व्यवस्था सुधारने की मांग गांव के लोगों ने की इस बिजली की खम्भा की तार में बुधवार को तेज शॉर्ट सर्किट के चलते चिंगारी निकलने से जगमोहन के घर के आंगन में बने छप्पर में आग लग गयी देखते देखते आग ने विकराल रूप ले लिया और छप्पर जल गया इसी छप्पर के नीचे जगमोहन के 3 जानवर बंधे थे छप्पर में बंधी दो भैंसें व एक भैंस का बच्चा गम्भीर रूप से झुलस गए जिनकी हालत गम्भीर है झुलसे पशुओं का इलाज किया जा रहा है जगमोहन के करीबियों का आरोप है कि लेखपाल व अन्य जिम्मेदारों को सूचना दी गई परन्तु खबर लिखे जाने तक मौके पर कोई नहीं आया है। रिहायशी घर के ठीक बगल में जर्जर तार और जर्जर खम्भे लगाकर बिजली विभाग ने व्यवस्था को चौपट कर दिया है यदि पूर्व से जर्जर तारों को ठीक कर दिया गया होता तो किसान के तीन पशु झुलसने से बच जाते लेकिन बिजली विभाग के अधिकारियों की लापरवाही का खामियाजा किसान भुगत रहे हैं और मीटिंग के नाम पर बड़े आधिकारी केवल काजू की बर्फी और भुने तले काजू खाकर बंद बोतल का पानी पीकर योजनाओं की सफलता का झूठा ढिंढोरा पीट रहे हैं

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.