कौशाम्बी15अप्रैल24*फतेहपुर जनपद के भिटौरा गांव के मंदिर के पुजारी का था गंगा में उतराता हुआ मिला शव,परिजनो ने की शिनाख्त,*
*कौशाम्बी* के कड़ा कुबरी घाट पर सुबह एक शव गंगा में उतराता हुआ मिला था,जोकि काफी सड़ी गली हालत में था,पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर शिनाख्त कराने का प्रयास कर रही थी।
मीडिया पर खबर चलने के बाद परिजनों ने आकर शव की शिनाख्त की,मृतक की शिनाख्त राम कृष्ण तिवारी 75 वर्ष आदमपुर भिटौरा थाना हुसैन गंज जनपद फतेहपुर के रूप में हुई है।
मृतक पक्का घाट भिटौरा में शिव मंदिर के पुजारी थे,वह रविवार को मंदिर की साफ सफाई कर नहाने गए थे,तभी अचानक फिसलकर गहरे पानी में डूब गए थे,सोमवार को इनका शव उतराता हुआ कुबरी घाट पर मिला है।पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

More Stories
जयपुर २३ जनवरी २६*सोमानी इंटरनेशनल स्कूल, झोटवाड़ा का 23वाँ स्थापना दिवस अत्यंत हर्षोल्लास एवं धूमधाम से मनाया गया।
वाराणसी २३ जनवरी २६*बीएचयू का स्थापना दिवस : कुलपति ने ट्रॉमा सेंटर में किया हवन-पूजन,
वाराणसी २३ जनवरी २६*बसंत पंचमी स्नान : कोहरे की चादर में लिपटा बनारस, लाखों श्रद्धालुओं ने गंगा में लगाई आस्था की डुबकी*